क्षेत्र में विकास की बयार बहाते आ रहे हैं विधायक लखेश्वर बघेल

0
52
  • बारदा – बेलपुटी मार्ग और पुल पुलिया निर्माण के लिए दिलाई 531.47 लाख रु. की मंजूरी

बकावंड क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में लगातार विकास की बयार बहा रहे हैं। इसी कड़ी मे बघेल की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के ग्राम बारदा से बेलपुटी तक डामरीकृत सड़क और इस मार्ग पर पुल पुलिया निर्माण के लिए 5 करोड़ 31 लाख 47 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक बघेल ने इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बस्तर विधायक ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के चार साल के कार्यकाल में वनांचल से लेकर शहर तक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है।

तथा बड़े पैमाने पर विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। श्री बघेल ने जन आकांक्षाओं के मांग के अनुरूप गिरोला मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उक्त सड़क और पुल पुलिया निर्माण की घोषणा कराई थी। इन कार्यों के लिए बजट में प्रावधान भी कर दिया गया है। बारदा से बेलपुटी मार्ग के डामरीकरण और पुल पुलिया निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। श्री बघेल ने ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीन मजदूरों, महिलाओं से सीधा संवाद किया और गांव तथा क्षेत्र के विकास के लिए उनसे सुझाव भी मांगे। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर लोगों फीडबैक भी लिया। श्री बघेल ने कहा कि हम सामाजिक क्षेत्र के कार्यों के साथ ही जन सुविधा की विकास योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। नई सड़कों के निर्माण से गांव-गांव में सड़क नेटवर्क को और भी मजबूती मिलेगी साथ ही जन सुविधाओं का विकास तेजी से होगा।कार्यक्रम में जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, जिला पंचायत सदस्य धनुर्जय कश्यप, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, गीता हिकमी, कमल मौर्य, नवल कश्यप, मालती भारती, राजेश कुमार एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे।