कांग्रेस की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार : गैदू

0
62
  • ईडी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए प्रदेश महासचिव मलकीत सिंग गैदू
  • कार्रवाई के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने कांग्रेस का बेमुद्दत धरना

जगदलपुर ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन में राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंग गैदू भी शामिल हो रहे हैं। मलकीत सिंग गैदू ने इस दौरान उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा, मोदी सरकार और ईडी पर जमकर निशाना साधा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मलकीत सिंग गैदू ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की बढ़ती बेमिसाल लोकप्रियता से घबराकर केंद्र की मोदी सरकार हमारी राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए मनमाने ढंग से कार्यवाही कर रही है, जिसका प्रदेश की जनता जरुर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय के पनामा पेपर कांड, नान घोटाला, चिटफंड घोटाला की जांच न कर दोषियों को बचाने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए आधारहीन मामले दर्ज कर छापेमारी कराई जा रही है। मलकीत सिंग गैदू ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन बीते पौने पांच साल के दौरान पूरी ईमानदारी के साथ और निस्वार्थ भाव से प्रदेश की जनता की सेवा की है। राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया है। उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं से राज्य के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, आदिवासियों, युवाओं समेत सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली आई है। मुख्यमंत्री और कांग्रेस की लोकप्रियता बुलंदी पर है। तमाम सर्वेक्षणों में प्रदेश में कांग्रेस के फिर से सत्तारूढ़ होने का जिक्र चल रहा है। इससे भाजपा और मोदी सरकार विचलित हो उठी हैं। इसीलिए ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों की मदद लेकर हमारी सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र किया गया है। आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मलकीत सिंग गैदू, प्रतिमा चंद्राकर, वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी, सन्नी अग्रवाल, गिरीश दुबे, डॉ. देवा देवांगन, शकील रिजवी, अनुराग महतो, अवधेश झा समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।