कांग्रेस की रीति नीति एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम बड़े बोदल के सरपंच गंगाराम कश्यप ने किया कांग्रेस प्रवेश

0
46

जगदलपुर प्रदेश की भूपेश बघेल जी की सरकार बिना किसी भेदभाव के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर रही है – गंगाराम कश्यप ( सरपंच , बड़े बोदल )विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेसी गमछा एवं फूलमाला पहना कर कांग्रेस परिवार में शामिल किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनहितैषी नीतीयो के परिणामस्वरूप आज लोगों में खुशी का माहौल है और गंगाराम कश्यप जी भी कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कार्यों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू राम बघेल ने बड़े बोदल के सरपंच गंगाराम कश्यप का स्वागत करते हुए कहा की कांग्रेस एक वृहद परिवार है और इस परिवार में गंगाराम कश्यप जी का स्वागत करते हैं उन्होंने कहा की प्रदेश की भूपेश बघेल जी की सरकार जिस तरह से किसानों, मजदूरों, युवाओं, गरीबों और हर वर्ग के लिए काम कर रही है उससे आज क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि लगातार कांग्रेस प्रवेश कर रहे है

कांग्रेस प्रवेश करने के उपरांत बड़े बोदल के सरपंच गंगाराम कश्यप ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, सांसद बस्तर एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी के कार्यों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं यह पहली सरकार है जो हर वर्ग का ध्यान रखती है और हर क्षेत्र का विकास कर रही है आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए जो कार्य इस सरकार ने किया है वह किसी ने भी नहीं किया था।

 

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल वरिष्ठ नेता फुलसिंग बघेल, हीरालाल ध्रुव,मानू नाग, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी परमजीत सिंह जशवाल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,विक्की निषाद,गौरव तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।