सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

0
2350

दल्लीराजहरा:- सड़क दुर्घटना में अवारी नाला मोड़ पर युवक की मौत, प्राप्त जानकारी के अनुसार डौंडी में रहने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई युवक कच्चे माइंस में कार्यरत था नाइट शिफ्ट ड्यूटी करके घर आ चुका था कोई आवश्यक कार्य आने पर अपने निवास स्थान डौंडी से कच्चे वापस जा रहा था युवक का नाम प्रसेन्न सिंह, पिता हैशनाथ सिंह उम्र 44 वर्ष मूल निवास कलरी थाना चिरमिरी जिला कोरिया का रहने वाला था वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ डौण्डी सेंट थॉमस स्कूल के पास किराए के मकान में रहता था आज सुबह 8:30 बजे अपने मोटरसाइकिल से निवास स्थान से वापस कच्चे की ओर जा रहा था आवरी नाला मोड पर कच्चे की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन.डी.9141 से टक्कर, के पश्चात ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।