ग्राम दुबचेरा में संदिग्ध लोगों के घर डोंडी लोहारा पुलिस की दबिस

0
556
  • थानाप्रभारी द्वारा ग्रामीणों की ली गई बैठक
  • गठित किए गए ग्राम रक्षा समिति , एवम सक्रिय महिला कमांडो

पिछले दिनों ग्राम दुबचेरा में दो पक्षों में हुऐ विवाद को देखते हुए, गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र यादव के निर्देशन एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा द्वारा कल दिनांक 21. 11. 2023 को ग्राम दुबचेरा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की बैठक ली गई जिसमें करीब 100 की संख्या में महिला – पुरुष ग्रामीण शामिल हुए जिनसे बातचीत /चर्चा कर ग्राम की समस्याओं से रूबरू हुए ,ग्रामीणों ने गांव अवैध शराब बिक्री होने से गांव में अशांति फैलना बताएं जिसकी तस्दीक कर वर्तमान हालात लिया गया , और ग्रामीणों के बैठक में ग्राम के अशांत पूर्ण माहौल की समस्या को सुलझाने के लिए पुलिस कार्यवाही के आश्वासन देते हुए , गांव के करीब 15 महिलाओं को महिला कमांडो को पुनर्गठित कर सक्रिय किया गया, एवम इसी प्रकार से गांव के करीब 10 व्यक्तियों का ग्राम रक्षा समिति के रूप में गठित किया गया।तथा उन्हें गांव में लगातार गस्त कर अवैध शराब बेचने व पीने वाले पर प्रतिबंध लगाने में सहयोग की अपेक्षा की गई । इस कार्य हेतु महिला कमांडो को टॉर्च , व्हीसिल व लाठी वितरित किया गया। महिला कमांडो के सदस्य प्रतिदिन शायं रात्रि में गस्त करेंगे ।

अवैध शराब बिक्री के संबंध में गांव में कथित तौर पर अवैध शराब बेचने वाले संदिग्ध अंजोर सिंह डहड़े , भुवनेश्वर दहाड़े , और सूखित देशलहरे आदि संदिग्ध लोगों के घर दबिस देकर तस्दिक कर अवैध शराब के संबंध में पताशाजी किया गया , उन्हें सख्त हिदायत दी गई है । लगातार नजर रखी जा रही है। ग्राम दुबचेरा मे अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर त्वरित व सख्त कार्यवाही की जाएगी ।