डौंडी:- स्थानीय बेरोजगारों को महामाया माइंस में काम दिलाने शिवसेना ने एसडीएम कार्यालय दल्लीराजहरा में मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है। सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि महामाया क्षेत्र लौह अयस्क खदान के द्वारा शासन प्रशासन को अरबों खरबों का राजस्व प्राप्त हो
रहा, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार ना देकर अन्याय किया जा रहा है जबकि रोजगार पर उनका हक बनता है। रोजगार के लिए पूर्व में बीएसपी प्रबंधन व अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया किंतु उक्त दिशा में अब तक उचित निर्णय नही लेकर
बेरोजगारों को छला जा रहा है। 15 दिनों में समस्याओं का निराकरण की मांग गई है,ऐसा ना होने पर शिवसेना बेरोजगारों व ग्रामीणों सहित आंदोलन हेतु बाध्य होने की बात कही गई है। इससे पूर्व शिवसेना ने जिला स्तरीय बैठक लेकर रणनीति बनाई है। जिसमें शिवसेना प्रदेश सचिव शंकर चैनानी, जिला सचिव हर्षवीर कसार, डौंडी ब्लाक प्रमुख बहादुर सोनी, युवासेना कांकेर जिला खेमलाल माहला, सुरजभान ठाकुर,महामाया अध्यक्ष बलराम निषाद सहित अन्य शिवसैनिक व ग्रामीण जन उपस्थित थे।