- शहर को सुंदर बनाने अवैध कब्जों पर एक्शन शुरू
- दुकानों के बाहर सामान रखने वालों पर भी होगी कार्रवाई : आयुक्त मंडावी
जगदलपुर शहर में अरसे बाद बुलडोजर की दहाड़ सुनाई देने लगी है। जगदलपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। विगत दिनों संजय मार्केट के निरीक्षण के दौरान आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं अतिक्रमण विरोधी दस्ते को शहर के विभिन्न मार्गो पर कब्जा कर खोली गई दुकानों पर कार्रवाई करना के निर्देश दिए थे। सड़क किनारे अवैध कब्जों से शहर की सुंदरता के अलावा यातायात व्यवस्था पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है।सड़क किनारे कब्जे से लोगों व वाहन चालकों को काफी असुविधा होती है।
सड़क किनारे वाहन पार्किंग से यातायात व्यवस्था बाधित होने की समस्या आए दिन होती रहती है। अवैध कब्जों की वजह से अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। इन अवैध कब्जों पर कार्रवाई बहुत जरूरी थी। नगर निगम आयुक्त मंडावी के निर्देश का परिपालन करते निगम अमले ने करवाई प्रारंभ कर दी है। अतिक्रमणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को शहर के चांदनी चौक रोड, चांदनी चौक से जिला ग्रंथालय तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर संचालित किए जा रहे ठेले, खोमचों एवं गुमटियों को हटाने की कारवाई की गई। मंगलवार को शहर के धरमपुरा मार्ग में सड़क किनारे से दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही सड़क किनारे से ठेले एवं गुमठियों को हटाने के अलावा दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अवैध कब्जों को भी हटाने के कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। दुकानदारों को अवैध कब्जा स्वतः हटा लेने की हिदायत दी गई है। इस कार्रवाई से पूरे शहर में अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस कार्रवाई में धर्मेंद्र मिश्रा, राकेश यादव, मुन्ना नायक, इंद्रनील यदु व अन्य कर्मचारी लगे हुए हैं।