डीबी ग्रुप के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर

0
210

दल्लीराजहरा :- नगर के रक्तविरो द्वारा बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्तदान किया गया आज के शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ शैबाल जाना जी डॉक्टर अमित तिवारी जी आरोग्य अस्पताल डॉक्टर मंजीता ठाकुर जी ज्योति अस्पताल के अतिथ्य में संपन्न किया गया साहू समाज के अध्यक्ष युवराज साहू रेखु साहू अंजू साहू भी उपस्थित थे | शहीद अस्पताल के डाक्टर जाना जी ने अपने उद्बोधन में बताया शहर में जब ब्लड बैंक नही था तो बहार से आए मरीज को रक्त के लिए बहुत भटकना पड़ता था बहुत लोग रक्त को बेचा करते थे 8 साल पहले दीपक साहू ने डीबी ग्रुप का निर्माण कर अपने शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों का पूरा सहयोग किया निशुल्क रक्तदान को बढ़ावा दिया गया आज बहुत आसानी से रक्त मिल जाता है इसके पीछे डीबी ग्रुप के सभी सदस्य मेहनत लगन से मानव सेवा कर रहे है नगर के आम जन से अनुरोध है आप सभी रक्तदान करे डॉक्टर मंजीता ठाकुर जी ने बताया रक्तदान करना लाभकारी होता है हर 3 माह में नियमित रक्तदान करने से रक्त पतला रहता है शरीर स्वस्थ रहता है गंभीर बीमारी से भी बचा जा सकता है संस्था के संस्थाप अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया शहर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए समय समय पर शिविर के मध्यम से रक्तदान कराया जाता है साथ ही रक्तदान के लिए रक्तविरो को जागरूक किया जाता है अज्ञानता के कारण आज भी लोग रक्तदान से वंचित है अभी भी सही जानकारी ना होने के कारण रक्तदान से दूर रहते है मानव सेवा ही माधव सेवा है हम सभी को मिल कर रक्तदान करना चाहिए इससे हमे स्वयं को लाभ होता है|


डीबी महिला टीम नारीशक्ति रक्तविर्णगणा पार्वती सूर्यवंशी शिवानी मानिकपुरी रेणुका साहू ममता मानकर रंजना साहू अनिता साहू रंजिता गुप्ता ने रक्तदान कर महिलाओ को ऊर्जा प्रदान किए महिला टीम के मध्यम से अपने शहर के महिलाओ बेटियो को प्रोत्साहित किया जा रहा है रक्तदान के लिए महिला टीम की अध्यक्ष ममता मानकर ने बताया गर्भाशय कैंसर मुक्त भारत अभियान के तहत बेटी बहन मां को बचाने हेतु बेसिक जानकारी दिया जा रहा है जिससे गर्भाशय कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से बचाओ कैसे करना है हमारी महिला टीम के द्वारा शिविर के मध्यम से जागरूक किया जाता है कार्यकर्म को सफल करने हेतु नगर के रक्तविरो एवम डीबी स्टार महिला डीबी टीम का योगदान सरहनिया है ब्लड बैंक स्टॉप नेहा साहू निकिता सूरज आदि का सहयोग मिला संस्था को विगत 8 वर्ष हो गया है अभी तक 6 हजार से भी ज्यादा रक्तदान किया जा चुका है संस्था के कार्य को देख कर दो नेशनल अवार्ड 16 राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है संस्था के मध्यम से रक्तदान व जागरूकता अभियान चलाया जाता है |