- नियुक्त किए जोनल प्रभारी प्रवक्ता और लोकसभा क्षेत्र प्रभारी प्रवक्ता
- बस्तर संभाग प्रभारी प्रवक्ता बनाए गए जावेद खान
जगदलपुर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है। जहां एक ओर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है वहीं संगठन में धार लाने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने दीपक बैज के निर्देश पर लोकसभा चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रवक्ताओं को जोनल और लोकसभावार प्रभारी नियुक्त किया है।
जोनल प्रभारी रायपुर जोन सुरेंद्र शर्मा, बिलासपुर जोन आरपी सिंह, दुर्ग जोन धनंजय सिंह ठाकुर, सरगुजा जोन जेपी श्रीवास्तव, बस्तर जोन इंचार्ज जावेद खान बनाए गए हैं। इसी तरह लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सरगुजा अनुपम फिलिप्स, रायगढ़ संजय देवांगन, जांजगीर- चांपा प्रकाशमणी वैष्णव, कोरबा घनश्याम राजू तिवारी, बिलासपुर अभय नारायण राय, राजनांदगांव रूपेश दुबे, दुर्ग नीता लोधी, रायपुर सुरेंद्र वर्मा, महासमुंद नितिन भंसाली, बस्तर शिल्पा देवांगन, कांकेर हेमंत ध्रुव बनाए गए हैं। लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य करते रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनलिस्ट जावेद खान को बड़ी ज़िम्मेदारी पीसीसी चीफ दीपक बैज एवं कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने सौंपी है|
जावेद को बस्तर जोन का मीडिया प्रभारी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने देर शाम प्रवक्ताओं को मिली नई जिम्मेदारियों की सूची जारी कर प्रभारी प्रवक्ताओं से कहा है कि अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में मीडिया के माध्यम से पार्टी संगठन के कार्यक्रमों को मजबूती के साथ आम जनता तक पहुंचाने में सहभागिता दें तथा नियमित प्रतिवेदन प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष को प्रेषित करें। जावेद खान ने पीसीसी चीफ दीपक बैज कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला एवं कांग्रेस प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गैदू का आभार माना है।