विधायक बघेल ने दुबे उमरगांव को दी लाखों के विकास कार्यों की सौगात

0
39
  •  25 लाख के कार्य स्वीकृत, तीन कार्यों का भूमिपूजन

बकावंड विधानसभा क्षेत्र बस्तर की ग्राम पंचायत दुबे उमरगांव में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मुख्य अतिथि विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया। श्री बघेल ने गांव के माता फिरंता मंदिर में दर्शन पूजन कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। ग्रामवासियों एवं माता बहनों ने विधायक लखेश्वर बघेल का भव्य स्वागत किया।

ग्राम दुबे उमरगांव में सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करते हुए विधायक श्री बघेल ने कहा कि लगातार बस्तर में हमने लगभग सभी समाजों के हित में एक अच्छी पहल करते हुए आने वाले पीढ़ी के लिए नींव रखने का सौभाग्य मुझे मिला है। दुबे उमरगांव के फिरंता माता मंदिर प्रांगण में रंगमंच का भूमिपूजन कर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि हम सब सामाजिक प्राणी हैं। समाज की संस्कृति व परंपराओं के अनुरूप हम अपना जीवन निर्वाह करते हैं। हर समाज की अपनी संस्कृति व परंपरा है, जिससे उनकी अपनी बनी हुई पहचान है।विधायक ने सदियों पुराने फिरंता माता मंदिर परिसर के ऐतिहासिक व पौराणिक भवन के जीर्णोद्वार और परिसर के कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। विधायक लखेश्वर बघेल ने नवनिर्मित प्राथमिक स्कूल भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन की अनमोल पूंजी और मनुष्य के लिए अति महत्पूर्ण है। पढ़ाई कर अच्छा नागरिक बनें तथा देश- समाज में अपनी भूमिका सुनिश्चत करें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेशराम बघेल, राम्याराम मौर्य, रूपेंद्र भंडारी, रुपेश चिराम, पूरन ठाकुर, लालू भारती, रमेश ठाकुर, पीला राम, डिगेश्वर उसेंडी, शोभाराम मानिकपुरी, रुपसिंग, दीपक कश्यप, मनोज ठाकुर, तुलसीराम ठाकुर, राजेश कुमार, नरसिंह कश्यप, ईश्वर, धनसिंह, लुकेश, पार्वती, बुदरू, शोभाराम, कामता, तृप्ति, सांवली, निराशा, डमरू, संतू, कमलवती, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।