कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का संदेश हर गांव तक पहुंचाने का लिया संकल्प

0
18
  •  पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने ली ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक
  •  कांग्रेस के विजय अभियान को आगे बढ़ाने में जुटे जैन
    जगदलपुर मंगलवार को दोपहर कांग्रेस भवन में जगदलपुर के पूर्व विधायक व पीसीसी से बस्तर संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने विभिन्न ब्लाकों से आए कांग्रेस अध्यक्षों व पदाधिकारियों की बैठक ली।
    बैठक में प्रेमशंकर शुक्ला, फतेह सिंह परिहार, महादेव नाग, नीलूराम बघेल आदि अन्य ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र की जानकारी देने के साथ गांव- गांव तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाने तथा पार्टी की मजबूती का संकल्प लिया। श्री जैन ने अध्यक्षों से भाजपा की वादाखिलाफी को भी ग्रामीणों तक पहुंचाने का आह्वान किया। श्री जैन ने कहा कि भले ही अभी कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, प्रत्याशी कोई भी हो, हम सब मिलकर कांग्रेस को विजयी बनाने के दृढ़ निश्चय के साथ अभी से काम करने के लिए जुट जाना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा हासिये पर जाने वाली है। मोदी सरकार ने देशवासियों को महंगाई की आग में झोंक दिया है, बेरोजगारी ने युवाओं को असहाय बना दिया है, केंद्र सरकार की नीतियों से किसान, मजदूर सभी वर्गो पर मार पड़ी है। इन सब बातों को लेकर हमें मतदाताओं के बीच जाना है। बैठक में शकील रिजवी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, बस्तर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य, चंपा कश्यप, रामशंकर राव, हनुमान द्विवेदी, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, पुरषोत्तम नत्थानी, परमजीत सिंह जसवाल, गणेश बघेल, शिवराम बिसाई, सहदेव कश्यप, चंद्रशेखर, लक्ष्मण कश्यप, उत्तम नायक, सुनील दास, धनसिंग बघेल, वीर सिंह, कामता प्रसाद कोर्राम, गणेश कावड़े, वीरेंद्र सेठिया, मधु निषाद, आशीष मिश्रा, अभिषेक डेविड, अंकित पारख, जानकीराम भारती, बृज श्रीवास्तव, धनुर्जय कश्यप, सावित्री समेत कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।