गरियाबंद – ग्राम मालगांव में दशहरा पर्व मना रहे लोगों से कांग्रेस नेत्री के पुत्र और उनके दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिससे नाराज कांग्रेस नेत्री के पुत्र और उसके दोस्तों ने अपनी कार कुछ दूर आगे ले जाकर वापस मुड़कर तेज रफ्तार से लोगों के
बीच कार ले जाकर लोगों की हत्या करने की नीयत से कार से ठोकर मारते वहां से फरार हो गये, जिससे मौके पर ही चार वर्षीय बालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा कूल 12 लोग घायल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में तीन से चार लोग सवार थे। रात्रि में करीब साढ़े दस बजे मालगांव के ग्रामीण दशहरा उत्सव मनाकर अपने घरों की ओर लौट रहे थे उसी वक्त कार चालक ने अपनी कार ग्रामीणों पर चढ़ा दी। इस घटना में मौके पर ही एक चार वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई जो अपने पिता के साथ था। साथ ही 11 लोग घायल हो गये। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है। जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफ़र किया गया है।
इस प्रकार हुए दुर्घटना से बौखलाए ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गये रात में ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने आरोपी कार चालक के घर को लिया था। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की, सिटी कोतवाली में भी घंटो तक ग्रामीण हंगामा करते रहे। सुबह ग्रामीणों ने एन एच 130 जाम कर दिया जिसकी वजह से देवभोग रायपुर मार्ग कई घंटों तक जाम रहा। स्थिति गंभीर होती देख घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आस पास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा।
इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने रात भर सर्चिंग अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी लोकेश्वर ध्रुव की रिपोर्ट दर्ज करते हुए थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद द्वारा आरोपी रोमित राठौर पिता ओम राठौर तथा सौरभ कुटारे पिता
स्व.गजेंद्र कुटारे 26 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक के विरुद्ध धारा 302, 307, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त कार विटारा ब्रेज़्ज़ा क्रमांक सीजी 23 जे 6520 को घटना के बाद आरोपियों ने छिपा दिया था जिसे गवाहों के समक्ष बरामाद किया गया है।