संसदीय सचिव रेखचंद जैन की पहल पर पांच लैम्प्स स्वीकृत, सहकारिता के क्षेत्र में भूपेश बघेल सरकार का किसानों को तोहफा

0
340

जगदलपुर। जगदलपूर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय व जुझारू विधायक व नगरीय प्रशासन के संसदीय सचिव रेखचंद जैन की किसानों के प्रति संवेदनशील पहल की बदौलत विधानसभा क्षेत्र में पांच नये सहकारी समिति गठित किया गया है जिससे अब किसानों को निकट के लैम्प्सों में ही कृषि संबंधित कार्यों में सुविधाएं मिलेगी।


संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़िया किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सहकारी समितियों का पुर्नगठन किया जिसके तहत जगदलपूर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच नये सहकारी समितियों को गठन को मंजूरी दी गई है।पूर्व में भी जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर ब्लाक में बडेमुरमा,नानगुर ,नगरनार,बम्हनी, माड़पाल व जगदलपूर लैम्प्स था अब जगदलपुर में पल्ली, बाबू सेमरा, जमावाड़ा व पुसपाल में नये केंद्र खुलेगा। इसी तरह दरभा जनपद क्षेत्र में दरभा ,नेगानार में लैम्पस है अब बढ़ कर चिंगपाल में लैम्पस खोला जाएगा।कुल मिलाकर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आठ सहकारी समिति से बढ़कर तेरह समीति हो जायेगा।


संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आगे कहा कि सहकारी केंद्रों का पुर्नगठन कर छोटे-छोटे सहकारी समिति से क्षेत्र के किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी जिसमें किसानों को समय पर ऋण मिलेगा साथ ही किसानों की धान खरीदी की अनावश्यक परेशानियों से मुक्ति भी मिलेगा। संसदीय सचिव रेखचंद जैन की इस पहल का जगदलपुर क्षेत्र की किसानों ने स्वागत किया जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहें हैं जिसके तहत् किसानों की धान खरीदी समर्थन मूल्य में खरीददारी कर लाभ मिल रहा है।इसी प्रकार किसानों को नये सहकारी समितियों के माध्यम से अल्प ऋण, खाद-बीज , कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत भी लाभ मिलेगा।