बिग बेकिंग मानपुर चौक डामर प्लांट के पास खंबे से टकराकर युवक हुआ घायल

0
1453

दल्लीराजहरा मानपुर चौक स्थित डामर प्लांट के पास बाइक सवारी युवक बिजली खंभे से टकराकर हुआ घायल, घटना दोपहर 12:00 के आसपास की बताई जा रही है घटना का कारण अज्ञात है स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को 108 की मदद से चिखलाकसा शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया युवक का नाम ओमेश्वर कुमार पिता दीनाराम वार्ड क्रमांक -2 मंगचुआ, डौंडीलोहारा का रहने वाला है, घटना का कारण अज्ञात है स्थानियों युवकों को द्वारा, घायल युवक को 108 की मदद से शासकीय अस्पताल चिखलाकसा पहुंचाया गया।