डीबी ग्रुप की नई पहल करते हुए शवान (डॉग) के लिए खाने की व्यवस्था करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर फीडिंग बॉक्स लगाने का कार्य कर रही है

0
378

डीबी ग्रुप की नई पहल करते हुए शवान (डॉग) के लिए खाने की व्यवस्था करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर फीडिंग बॉक्स लगाने का कार्य कर रही है।संस्थापक अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया कि गली मोहल्ले में घूमने वाले कई शवान (डॉग) खाना न मिल पाने के अभाव में भूखे रहते है और असमय उनकी मौत हो जाती,इसको ध्यान में रखते हुए फीडिंग बॉक्स लगाने का कार्य जारी है,जिससे इन्हें भरपूर खाना मिल सके प्रदेश सचिव पवन सोनी व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन ने बताया वर्तमान में शहर के विभिन्न स्थानों में 5 बॉक्स लगाया गया है जिससे उनको प्रोटीन से भरा हुआ खाना मिलेगा पियोरपेट से भरा फीडिंग बॉक्स हर रविवार को भरा जाएगा जिसके लिए डीबी ग्रुप ने अर्थक प्रयास किया है डॉग (शवान) की सेवा करना उद्देश्य है इनको भरपूर मात्रा में भोजन मिलने से किसी राहगीरों को परेशान नहीं करेंगे गाय के छोटे बच्चो को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे प्रोटीन भोजन मिलने से इन बेजुबानों को खाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इसके खर्च के लिए लोग स्वस्फूर्त ही

 

इनके भोजन के लिए जरूरी राशि का सहयोग दे रहे है खास कर के डीबी स्टार महिला टीम के सदस्य हर माह अपने स्वेक्षा से दान करते है जिससे नेक काम में मदद मिल सके नगर के चौपाटी चौक पंडर दल्ली चौक इंदिरा कालोनी पुराना थाना के पास बीएसपी अस्पताल के सामने में लागया गया है संस्था के पास दान की कमी है इसलिए हफ्ते में 1 बार 4 किलो फूड डाला जायेगा जैसे संस्था को इन बेजुबानों के लिए मदद मिलेगा वैसे ही डॉग फूड को बढ़ाया जाएगा और आगे जरूरत के हिसाब से फीडिंग बॉक्स लगाया जा सकता है डीबी ग्रुप के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।इन्होंने आगे यह भी बताया कि पिछले माह सड़को पर घूमने वाले गाय, भैस आदि के लिए भी पानी पात्र कोटना भी लगाया गया है डीबी ग्रुप के सभी सदस्य की उपस्तिथि में फीडिंग बॉक्स लगाया गया