रायपुर – 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा व जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू के दिशा निर्देश पर ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार रावटे के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें सर्व प्रथम सत्कार कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आज की तारीख में अब शिक्षा कर्मी पद समाप्त हुआ अब
सम्पूर्ण साथी नियमित शिक्षक का दर्जा प्राप्त किया जिसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।उसके बाद अधिकार कार्यक्रम जिसके अंतर्गत सभी साथियों को वरिष्ठता के क्रम पर पुराने नियमित शिक्षक की तरह क्रमोन्नति, पदोन्नति, प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए
वेतन विसंगति दूर कर समकक्ष वेतन का निर्धारण, संविलियन के पूर्व दिवंगत साथियों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्तियों का प्रावधान, लंबित महंगाई भत्ता,2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का प्रावधान का मांग किया गया। प्रतिकार कार्यक्रम के तहत जिसमे 1 नवम्बर
2004 से पुरानी पेंशन को बंद कर नई पेंशन योजना लागू की गई है जो पूरी तरह से बाजार आधारित हैं ओ कर्मचारियों के हितकर नही है अतः इसे बंद कर पुनः पुरानी पेंशन का बहाली किया जाए ये सब मांग सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर जल्द से जल्द पूरा करे इसी विश्वास के साथ मीडिया के माध्यम से मांग रखा गया।
आज के इस कार्यक्रम में संगठन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा व अघन सिंह ठाकुर जी को कुशल नेतृत्व, कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास व कोरोना वारियर्स के रूप में धर्मेन्द्र श्रवण व संजय बंजारे का संगठन की ओर से सम्मान किया गया, संगठन को मजबूती देने वाले साथी श्रीमती अम्बालिका कोठारी, श्रीमती गंगोत्री साहू,कला के क्षेत्र में प्रद्युम्न हिरवानी, सक्रिय कार्य के लिए दिनेश गावड़े,योगेश्वर ठाकुर, ए.रमेश,गुलाब भारद्वाज, शिवदयाल कोठारी, डी .पी
.ठाकुर,लक्ष्मी नारायण बंजारे,चंद्र कांत साहू,इन सभी साथियों का संगठन ने साल,श्री फल,पेन दे कर सम्मानित किया गया।इसके बाद अभी संविलियन हुए सभी साथियों का सम्मान किया गया।आज के इस कार्यक्रम में गौतम मानकर, महेंद्र टांडिया, संत राम चुरेन्द्र, दिलीप केराम,उमेद गावड़े,राजेश सेवता, लीलेश बघेल,का सहयोग मिला।अंत मे ब्लाक अध्यक्ष की ओर से सरकार से निवेदन किया गया कि हम सब की मांग को जल्द से जल्द पूरा कर हम सब को वाजिब अधिकार प्रदान करें।