बालोद . जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आज सांसद मोहन मण्डावी की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद मण्डावी ने कहा कि जिले में संचालित केन्द्र शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करें। महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण
रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्रामीणों की माॅग पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएॅ। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराएॅ। बैठक में संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत
अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के अध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्य तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर महोबे ने जिले में संचालित केन्द्र शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिले में पंजीकृत जाॅब कार्डधारी परिवार की संख्या एक लाख 51 हजार 926 है। पंजीकृत श्रमिकों की संख्या तीन
लाख 70 हजार 590 है। सौ दिवस रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या दो हजार 916 है। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में लिए गए प्रमुख कार्य निजी डबरी निर्माण, सामुदायिक तालाब गहरीकरण, सिंचाई नाली निर्माण, नाला जीर्णोद्धार, नाडेप/वर्मी टैंक, वृक्षारोपण कार्य, नवीन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण, धान उपार्जन चबुतरा निर्माण आदि की प्रगति की जानकारी दी।
सांसद मण्डावी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पेंशन भुगतान की जानकारी ली। सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत् स्वीकृत नलजल योजनाओं
तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय भू-अभिलेख का आधुनिकीकरण कार्यक्रम, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित केन्द्र शासन की अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक की समाप्ति पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आभार व्यक्त किया।