जगदलपुर क्रिसमस के उपलक्ष्य में चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च द्वारा इंटर डिनॉमिनेशन क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन सोशल कमेटी के अध्यक्ष मनीष पारकर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया।
लाल चर्च मसीह समाज के प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर लाल चर्च के बिशप डॉ एस सुना एवं पास्टर लॉरेंस दास उपस्थित थे। लगभग एक महीने तक चली क्रिकेट प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया और उम्दा प्रदर्शन किया। मैच प्रारंभ होने के पूर्व राष्ट्रगान गाकर मैच प्रारंभ किया गया। फाइनल मैच मोरठपाल और एस्ट्रीम बॉयज के बीच लाल चर्च मैदान पर मैच खेला गया।मोरठपाल ने टास जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। मैच के अंपायर के प्रीतपाल सिंह गैदू और विक्की भवानी थे। कॉमेंट्रेटर अभिषेक कॉलेट व स्कोरर अयांश सीरिल थे। प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए और द्वितीय पुरस्कार 15 हजार की राशि तय की गई थी। फाइनल मुकाबला एक्सट्रीम बॉयस ने आठ विकेट से जीत लिया। इसके अतिरिक्त अन्य आकर्षक पुरस्कार भी समिति द्वारा दिए गए।