शिशु संरक्षण माह के शुभारंभ पर शिशुओं को पिलाई गई विटामिन ए और आयरन सिरप

0
23

जगदलपुर राज्य शासन के निर्देशानुसार 21 जनवरी से 21 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के जगदलपुर शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र दलपत सागर वार्ड और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में आज शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक द्वारा बच्चों को विटामिन ए की सिरप पिलाकर किया गया।

इससे पूर्व शुभारंभ कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर मैत्री और डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी द्वारा उपस्थित सभी पात्र बच्चों की माताओं को शिशु संरक्षण माह का महत्व और इसके अंतर्गत दिए जाने वाली दवाइयां जैसे कि विटामिन ए सिरप और आयरन सिरप के महत्व के बारे में अवगत कराया गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ उठाने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्टर प्रभारी डॉ. बेबीन सुनील चाको के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के सुपरवाइजर प्रशांत श्रीवास्तव और नरेश मरकाम एवं महेंद्र पांडे, एएनएम तामेश्वरी मरापी एवं रानू साहू सहित संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मितानिनों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।