फरसागुड़ा में धूमधाम से मनाई गई मां परमेश्वरी की जयंती

0
20
  •  बस्ती में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा 

जगदलपुर बस्तर ब्लॉक के ग्राम फरसागुड़ा में देवांगन समाज द्वारा अपनी आराध्य देवी मां परमेश्वरी की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। भव्य कलश शोभायात्रा निकाल कर ग्राम भ्रमण किया गया।

मां परमेश्वरी जयंती इस जयंती को लेकर देवांगन समाज के लोगों में अपूर्व उत्साह देखा गया। देवांगन समाज के सभी आयु वर्ग के लोग सुबह से ही सज धज कर तैयार हो गए थे। इस अवसर पर सामुदायिक भवन से के देवांगन समाज की बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। इस दौरान समाज की महिलाएं, युवतियां व बालिकाएं सिर पर कलश धारण किए हुई थीं। यह कलश शोभायात्रा मुख्य मार्ग बड़े पारा से फरसागुड़ा, बस स्टैंड चौक तक होती हुई कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन पहुंची। इस दौरान पूरा मार्ग परमेश्वरी माई के जयकारे से गूंजता रहा।कार्यक्रम में देवांगन समाज के सभी समाज प्रमुखों, महिला पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सामुदायिक भवन में मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया। सामाजिक एकजुटता और भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में एकजुटता के साथ भागीदारी निभाने पर जोर दिया गया। समाज में बेटे बेटियों को अच्छे संस्कार देने और बेटियों को खूब पढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।