दल्लीराजहरा नगर के प्रबुद्ध जनों ने 26 नवम्बर संविधान दिवस बहुत धूमधाम से मनाया |

0
319

दल्लीराजहरा – संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय जैन भवन चौक में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया | जिसमे नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया | प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर एवं इंजिनियर तथा विधि विभाग वेत्ता राधेश्याम करवाल ने बताया कि संविधान ने हमें मौलिक अधिकार के रूप में समस्त प्रकार के अधिकार प्रदान किये

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

है | वहीँ कर्तव्यों को भी स्पष्ट किया गया है | शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, संपत्ति रखने का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण अधिकार हमें संविधान ने दिए है | इनके अलावा अन्य वक्ता के रूप में जिला सर्वआदिवासी समाज के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रभाकर, तिलक मानकर, अनिल यादव एवं पी सिमैय्या के अलावा खड़गाँव से आये महेंद्र साहू ने भी अपने विचार संविधान दिवस के अवसर पर रखे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

कार्यक्रम में मुख्य रूप से के के पिस्दा, उत्तम कोठारी, रामाधीन, कुशल चिराम, नीरज ठाकुर, मनीराम तारम, जागेश उइके, मोरध्वज साहू, रवि गुलाब मेश्राम, प्रकाश छत्री, गीता मरकाम, रतिराम कोसमा, मानकर, राजेश बारसागढ़े, शेखर भुआर्य, भिखम भुआर्य, गौतम मानकर, मुकेश पौशार्य, सुनहेर कोसमा, रोहित माहला, गणेश राम सेवता आदि उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png