कांकेर जिला पंचायत के दोनों पद भाजपा की झोली में

0
22
  • किरण नरेटी बनी अध्यक्ष और तारा ठाकुर उपाध्यक्ष 

कांकेर जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण हो गया है। भाजपा की किरण नरेटी अध्यक्ष और भाजपा की ही तारा ठाकुर उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुई हैं। किरण नरेटी ने कांग्रेस की झरना ध्रुव को हराया, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए तारा ठाकुर ने कांग्रेस की सुलोचना मेश्राम को हराकर शानदार जीत दर्ज की।

जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट इस बार महिला आरक्षित थी। जिले की 13 जिला पंचायत सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीतकर आए हैं जबकि 4 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, वहीं एक सीट आम आदमी पार्टी को मिली है और एक निर्दलीय के खाते में गई है। जिसके बाद तय माना जा रहा था कि भाजपा से ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की जीत होगी। किरण नरेटी को अध्यक्ष पद के लिए 10 वोट मिले जबकि झरना ध्रुव को सिर्फ 3 वोट ही मिले, अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की तरफ से क्रास वोटिंग हुई। वही उपाध्यक्ष पद के लिए तारा ठाकुर को 9 जबकि कांग्रेस की सुलोचना मेश्राम को 4 मत मिले। जीत के बाद जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरण नरेटी ने कहा कि जिले के सभी 13 जिला पंचायत सदस्य मिलकर जिले का विकास करेंगे, उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण इलाकों में अभी भी विकास के कई कार्य शेष है जिन्हें पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता होगी। उपाध्यक्ष पद पर जीतकर आने वाली तारा ठाकुर ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने उन्हें मौका दिया है जिले के सभी ऐसे इलाके जहां विकास नहीं पहुंचा सका है, अंतिम घर तक विकास पहुंचाना प्राथमिकता होगी।