- बस्तर जनपद पंचायत में हुआ प्रथम सम्मिलन
बस्तर जनपद पंचायत बस्तर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल एवं उपाध्यक्ष जयवती कश्यप सहित सभी जनपद सदस्यों को एसडीएम एआर राणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण समारोह जनपद पंचायत बस्तर के सभागार में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। जनपद सीईओ भानुप्रताप चुरेंद्र ने सभी से परिचय प्राप्त कर योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष ने कहा कि आज से नए कार्यकाल की शुरुआत हो रही है। सभी जनपद सदस्यों के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों व मूलभूत सुविधा चहुमुखी विकास के लिए काम करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकता एवं सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे तथा ग्रामीण क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हो। यह हम सभीका प्रयास होगा। इस दौरान जनपद सदस्य सूरज कश्यप, गौरव कश्यप, अनिता जोशी, अगरबती पटेल, विनीता ठाकुर, जमुना ठाकुर, अनिता बघेल, मानसिंह कवासी, समली कश्यप, रुक्मणी कश्यप, दुर्गावती मारकंडेय, रामधर दीवान, महंगी कश्यप, बुधराम बघेल, लक्ष्मण मौर्य, ललित बघेल, प्रवीण मौर्य, चईतराम कश्यप, सुखमती कश्यप, हेमराज बघेल, गजेंद्री बघेल, गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित रामानंद मिश्रा, उदबो राम नाग, डॉ व्हीएस राजपूत, एबीईओ सुशील तिवारी, चंद्रशेखर जैन, दिनेश साहू, अमित कुजूर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।