दल्लीराजहरा – बीएसपी प्रबंधन द्वारा अनूचित रूप से ठेका कार्य बंद करवाये जाने को लेकर पेटी कांट्रेक्टर द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, जिलाधीश एवं प्रभारी निर्देशक भिलाई स्टील प्लांट भिलाई को ज्ञापन एवं परिवार सहित अनशन पर बैठे जाने की सुचना दी है | प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में मेसर्स खण्डेलवाल एण्ड कम्पनी भिलाई द्वारा आई.ओ.सी. राजहरा अंतर्गत आपरेशन एण्ड पम्प मेनटेनेंस ऑफ वाटर सफ्लाई राजहरा टाऊनशीप का ठेका कार्य को लिया गया है। इस कार्य को पूरे कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये मेरे द्वारा पेटी में लिया गया है। इस कार्य को आरंभ करने हेतू प्रबंधन द्वारा दिनॉक 24/12/2019 को वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है व मजदूर तीन दिन कार्य कर चूके है।
पेटी कांट्रेक्टर द्वारा ठेका श्रमिकों की भर्ती कर कार्य प्रारंभ करने हेतू सभी श्रमिकों का नाम प्रबंधन को दिया गया जिसके बाद प्रबंधन द्वारा पेटी कांट्रेक्टर को एक अधिकारिक पत्र प्रेषित कर भर्ती किये गये ठेका श्रमिकों के नाम लिस्ट पर माइंस के सभी ट्रेड युनियनों से सहमति (NOC) पत्र लेने का निर्देश दिया गया जो कि सर्वथा अनुचित, गैरकानूनी व इस कार्य हेतू प्रबंधन द्वारा निर्देशित विशेष ठेका शतों के विपरीत व विरूद्ध है। प्रबंधन द्वारा अनैतिक रूप से
थोपे गये इस शर्त को मानने से इंकार करने के बाद, उच्च प्रबंधन के निर्देश पर इस कार्य को अनैतिक व गैरकानूनी रूप से बलपूर्वक बंद करवा दिया गया है। आई.ओ.सी राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा लगातार पेटी कांट्रेक्टर पर यहाँ के मान्यता प्राप्त ट्रेड युनियन से ठेका मजदूरों को लेने व इस युनियन के नेता से अनुमति लेकर कार्य आरंभ करने का दबाव बना कर रख गया है।
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा भी सभी उद्योगों-उपक्रमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है, कि मजदूरों की छटनी नही करना है व अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करना है। किन्तु मुख्य महाप्रबंधक के अनैतिक व गैरकानूनी दबाव के कारण पेटी कांट्रेक्टर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है । पेटी कांट्रेक्टर द्वारा भर्ती. लिये गये 10 बेरोजगार मजदूर जो कि यही के स्थानीय निवासी है व गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है. जो कि 3 दिन कार्य पर गये थे वे भी 5 माह से अकारण बेरोजगार है।।
इस कार्य को करने हेतू पेटी कांट्रेक्टर द्वारा अपने परिचितों व मित्रों से आर्थिक सहयोग लिया है। कार्य को बंद करवाये जाने के कारण पेटी कांट्रेक्टर को बहुत ज्यादा आर्थिक समस्या में है। निवेदन है, कि मुख्य महाप्रबंधक द्वारा अनैतिक व गैरकानूनी रूप से बंद करवाए गये इस कार्य को आरंभ करवाने हेतु विधि सम्मत पहल करने की कृपा करें व माइंस प्रबंधन के इस तरह के अनैतिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की कृपा करें, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छोटे व पेटी ठेकेदार भी सहज-सरल रूप से जीवन यापन कर सके।