कुसुमकसा निको कंपनी के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस के हाथों हुवा निको माइनिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नारी सशक्तिकरण के क्रम में ग्राम पंचायत कुसुमकसा में महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किए इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच वेद बाई पिस्दा पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस जी उप सरपंच नितिन जैन निको के अधिकारी श्री राजेंद्र देवांगन जी उपस्थित रहे सर्व प्रथम सिलाई केंद्र का जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस सरपंच वेद बाई पिस्दा जी के द्वारा फीता काटकर मां सरस्वती के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर शुभांरभ किए निको के अधिकारी श्री देवांगन जी द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान कर कहा कि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के हित में जो भी सुझाव और समस्या बताते है उसे हम प्राथमिकता से लेकर पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करते है ।
इसके पूर्व में जनपद सदस्य संजय बैंस जी और सरपंच शिवराम सिंदरामे जी के द्वारा यहां निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का सुझाव आया था जिसे आज हम पूरा करते हुए आज ग्राम पंचायत कुसुमकसा को समर्पित कर रहे है पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि वास्तव में जब जब हम निको माइनिंग के पास जो भी समस्या या आयोजन के लिए गए उसे पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते आज जो सिलाई प्रशिकण का शुभांरभ हुवा है ये इस क्षेत्र के महिलाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा हमारे बहनों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से अपने आप में सशक्त होंगे मै निको माइनिंग का आभार मानता हु और इस क्षेत्र के बहनों को बधाई देता हु कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसी सुविधा मुहैया कराने के लिए मै बहुत बहुत धन्यवाद देती हु जो महिलाओं को नारी सशक्तिकरण के माध्यम से हाथों को जो हुनर देने का जो जिम्मा निको कंपनी ने उठाया है अब हमारी बहनों की बारी है इस सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से इसका भरपूर लाभ उठाए और आर्थिक रूप से मजबूत बने सरपंच वेद बाई पिस्दा जी ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत में हमारी बहनों के लिए एक भी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र नहीं था मै पूरे ग्राम पंचायत और ग्रामीण जनों के तरफ से आभार व्यक्त करती हु मै हमारे ग्राम पंचायत के अतिरिक्त और भी महिलाओं को प्रेरित करूंगी इसका लाभ जरूर उठाए और लाभवानित होय इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि दीपक यादव सुगरा बेगम संतोष जैन ख़ेमिन निर्मलकार पंकज जेठवानी ज्योति यादव पुष्पा रावटे रोहन माहला कोमल सिंग जीजोधन कुमार हेमलाल रावते निर्मला जगनायक चितरेखा शाहिस्ता बेगम कुमारी बाई उर्मिला ठाकुर भारती तराम जयंती नेताम सीता बाई चुरेंद्र के साथ गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत के सचिव श्री सुखित भुवारिया जी ने किया