दल्लीराजहरा तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया l प्रथम दिवस 25 मार्च को भक्त मां कर्मा मंदिर प्रांगण में भगवान सत्यनारायण कथा रामायण पाठ एवं कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण हुई l संध्या आदर्श विवाह के लिए छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार तेल मायन एवं हल्दी की रस्म निभाई गई l
दूसरे दिन सर्वप्रथम की समाज के मात् शक्तियों के द्वारा भक्त माँ कर्मा की आरती ली गई उसके बाद गांधी चौक दुर्गामंच में जाकर वर पक्ष का स्वागत एवं समधी भेट की परंपरा निभाई गई l स्वागत के बाद बाजे गाजे एवं रावत नाचा के साथ वर पक्ष को विवाह स्थल तक लाया गया l माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में वधु पक्ष द्वारा स्वागत किया गया l कार्यक्रम में 5 जोड़ों का सामुहिक आदर्श विवाह हुआ l जिसमें टेनेसवरी संग ओंकार , देविका संग अनिल टिकेश्वरी संग बुद्धलाल , हेमलता संग देवचंद , सभ्य संग सुनील l
अतिथिआगमन के बाद स्वागत समारोह हुआ l जहां तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत के बाद पूरे15 परिक्षेत्र के पदाधिकारियों एवं अतिथियों के द्वारा स्वागत किया गया l
युवराज साहू अध्यक्ष ( तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ) ने कहा कि हमारा साहू समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की 1009वी जयंती कि आप सभी सज्जनों को हार्दिक शुभकामनाएं ! हमारा साहू समाज अपने समाज का ही नहीं अन्य समाज के लोगों का भी सामूहिक आदर्श विवाह करवाते हैं l हमारा उद्देश्य सर्व समाज को लेकर सामंजस्य बनाने की है l यह कार्यक्रम आप सबका है और इसमें आप सभी की सहयोग की अपेक्षा है l
तोरण लाल साहू नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा एवं उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद ने कहा कि समाज में आपसी भेदभाव को भूलकर एक होकर रहें एक दूसरे का मदद करें एक दूसरे को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे l हमारे समाज के बच्चे आगे बढ़ेंगे तो समाज का नाम रोशन होगा l प्रदेश में और देश में साहू समाज का नाम होगा साहू समाज का संगठन मजबूत करने के लिए एक होकर रहे l समाज हर साल आदर्श विवाह करवाता है l इससे पहले जिला स्तरीय आदर्श विवाह हुआ था जिसमें साहू समाज के द्वारा 89 जोड़ों का विवाह करवाया गया था l हमारे एल के साहू जी ने पहला आदर्श विवाह एक जोड़ से चालू किया था l तब से लगातार आदर्श विवाह हो रहा है हमारे अध्यक्ष युवराज साहू ने भी अच्छा आयोजन किया है इसके लिए उनके पूरे टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद l
अनिला भेड़िया ( विधायिका डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र ) ने कहा कि जमाने के चकाचौंध में जब आर्थिक स्थिति खराब होता है l तब लोगों की व्यवस्था गड़बड़ा जाती है तब समाज आगे आता है और इस तरह की शादी विवाह से लोगों की खर्च बचाने के साथ एक नया मिसाल पैदा होता है l जब घर में शादी होता है तो परिवार में कुछ ही लोग आशीर्वाद देते हैं और सिर्फ परिवार ही साक्षी बनते हैं l लेकिन इस तरह के सामूहिक आदर्श विवाह से पूरा समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों का भी आशीर्वाद मिलता है l यह सब वर वधू के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है कि इतना बड़ा समाज का आशीर्वाद इनको मिलता है l हर समाज में साहू समाज आगे हैं चाहे शिक्षा के क्षेत्र मे हो , चाहे व्यवसाय के क्षेत्र में हो l साहू समाज हमेशा अग्रणी है और अच्छा काम में भी आगे हैं l अन्य समाज को भी साहू समाज से सीखना चाहिए कि समाज को कैसे संगठित रखना है और उनकी तरह समाज के महिलाएं बच्चों को कैसे आगे बढ़ाना है l क्योंकि पूरे छत्तीसगढ़ में यह समाज एक संगठन और परोपकार समाज के रूप में जाना जाता है l हमें भी इनके तरह एक होकर आगे बढ़ने का काम करना चाहिए l आज हमारे अग्रज लोग यहां बैठे हैं उनकी शिक्षा हमें आगे बढ़ने का काम करेगी l लोग प्रोत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित करने का काम करते हैं l जिससे हमारा मनोबल टूटता है l घर के बड़े और समाज के वरिष्ठ लोग जो बताएंगे वही आपके जीवन में काम आएंगे l नए वर वधु को नए दांपत्य जीवन की लिए हार्दिक शुभकामनाएं और साहू समाज को भी आदर्श विवाह कराने और समाज को एकता में बनाए रखने के लिए बहुत-बहुत बधाई l
ताम्रध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि आज तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष यूवराज साहू के नेतृत्व में मां कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है इसमें उपस्थित लोगों को देखकर ही लगता है कि दल्ली राजहरा में साहू समाज कितना संगठित है l
पता चला है कि मुझे दल्ली राजहरा में 3 परिक्षेत्र में युवती मंच का गठन किया गया है जो पूरे प्रदेश में इकलौता तहसील साहू संघ है l जहां बेटियों को आगे लाने का काम यहां के समाज ने किया है l मैं अन्य जगह में भी जाऊंगा तो दल्ली राजहरा तहसील साहू संघ के द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख जरूर करूंगा ताकि लोग दल्ली राजहरा साहू समाज से सीख कर बेटियों को भी आगे बढ़ाने का काम कर सके l दूसरी बात 15 परिक्षेत्र में से चार परिक्षेत्र में यहां महिलाओं को अध्यक्ष बनाया गया है l उन बहनों को भी मैं बधाई देता हूं जो परिक्षेत्र के पदाधिकारी बने हैं l
सन 90 में आज से 35 वर्ष से पहले जब मैं दुर्ग जिला साहू संघ का अध्यक्ष बना था उसे समय बालोद बेमेतरा और दुर्ग एक ही जिला था l उस समय एक भी महिला समाज में आते-जाते नहीं थी l रोटी बेटी का बात रहता था फैसला के समय जो प्रभावित रहते थे वहीं महिला आते थे l बाकी किसी कार्यक्रम में महिलाएं नहीं आती थी सन 90 में मैं महिला प्रकोष्ठ का गठन किया महिलाओं को आगे करने चालू किया तब महिलाएं आगे आये l जब महिलाओं को भाषण देने के लिए आगे लाता था तब वह शरमा कर पीछे हट जाती थी l आज हमारे समाज की महिलाएं जागृत हो चुकी है अब वह भाषण देने में पुरुषों को भी पीछे छोड़ दे रहे हैं l य़ह देख कर खुशी लगता है कि जो कल्पना हमने 35 साल पहले किए थे वह कल्पना आज साकार हो गया है l बहन बेटी आगे आकर समाज के लिए सोचना चालू किया है l आप सभी से एक ही निवेदन है समाज के अंदर जो बुराई है उसे दूर करने का काम महिलाओं को लेनी है l शादी विवाह सगाई मरनी हरनी जैसे काम में थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है l क्योंकि जहां भी दहेज कांड की बात आती है वहां सास और ननंद के पहले आता है l
समाज की बुराई को दूर करने का काम आप लोगों को उठाना चाहिए यह सबसे ज्यादा जरूरी कदम है l शादी व विवाह में देने वाले कपड़े को पूर्णत पाबंदी लगाई लगवाएं ना किसी को कपड़ा दे और ना किसी से कपड़ा ले समाज निर्णय ले कि अगले साल 1 जनवरी से कपड़ा देना बंद कर दें l तो पूरी तरह से बंद होगा l इसे बुराई इसलिए माना जाता है की शादी विवाह में देने वाले कपड़े को कोई नहीं पहनता वह दूसरे को देने का ही काम आता है l समाज के पदाधिकारी लोगों के साथ नम्रता से व्यवहार करें l बात को प्रेम पूर्वक रखें और एकजुट होकर बुराइयों को खत्म करने का काम करें l अन्य समाज के साथ भी अच्छा रिश्ता निभाये l वर वधू सभी को मेरी तरह से आशीर्वाद और आप सभी को बेहतरीन आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं l
जिला अध्यक्ष सोमन साहू ने बेहतरीन आयोजन के लिए युवराज साहू एवं उनकी टीम को बधाई दिया और उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में साहू समाज के द्वारा प्रथम आदर्श विवाह 15 मई 1975 को कर्मा जयंती के दिन कराया जाए बालोद जिला में जल्दी ही जिला साहू संघ के भवन का लोकार्पण होगा l जहां सभी समाज के लोगों का आना आवश्यक है उस दिन वहां भव्यता से आदर्श विवाह कराया जाएगा l
वही प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने भी कर्मा जयंती के लिए सभी को बधाई दी l टहल साहू ने युवती टीम की गठन को बेहतरीन कार्य बताया l
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा वर वधु के लिए वैवाहिक कपड़ा एवं श्रृंगार सामान पंचरत्न बर्तन अतिथि अनिला भेड़िया के द्वारा भी वर वधु को लिफाफा दिया गया l नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू के द्वारा ₹500 प्रति जोड़ा l आए हुए अतिथि एवं समाज के द्वारा दिए गए राशि कुल ₹2500 प्रति जोड़ा दिया गया l व उषा साहू के द्वारा प्रति जोड़ा एक पेटी दिया गया l
विवाह संपन्न कराने में विश्व गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा पंडित देव प्रसाद आर्य एवं व्यवस्थापक हीरालाल पवार की विशेष भूमिका रही l कार्यक्रम में बेहतरीन मंच संचालन रेखु राम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ने किया l कार्यक्रम में आदर्श विवाह के लिए प्रस्तावक को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम के बेहतरीन आयोजन में लिए तहसील साहू संघ के पदाधिकारी गण, युवा मंच के पदाधिकारी , महिला प्रकोष्ठ न्याय प्रकोष्ठ एवं परिक्षेत्रीय अध्यक्ष एवं उनकी टीम तथा समस्त साहू समाज के अलावा विभिन्न समाज के लोगों का भी बेहतरीन योगदान रहा l