गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी में किया गया नवीन व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण स्थल का भूमिपूजन एवं शिलालेख अनावरण

0
69

  • मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  रमेश सिन्हा एवं पोर्टफोलियो न्यायाधीश जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
  • निर्धारित समयावधि में नवीन भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने तथा निर्माण कार्य में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

बालोद, 01 मई 2025  जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी में आज नवीन व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण स्थल का भूमिपूजन एवं शिलालेख अनावरण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश तथा बालोद जिले के पोर्टफोलियो न्यायाधीश जस्टिस श्री नरेन्द्र कुमार व्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर कार्यक्रम के साक्षी बने। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी में नवीन व्यवहार न्यायालय भवन के सौगात को गुण्डरदेही विकासखण्ड एवं अंचलवासियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए इसके लिए उन्होंने अंचल वासियांे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वयं के भवन में नवीन व्यवहार न्यायालय का संचालन होने से न्यायालयीन कार्यों को सुगमता से संपादित करने में सहुलियत मिलेगी।

इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को इस नवीन व्यवहार न्यायालय भवन के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने को कहा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य में शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री सिन्हा ने कहा कि हम सभी के समवेत प्रयासों से गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी में उत्कृष्ट नवीन व्यवहार न्यायालय भवन तैयार होकर एक आदर्श न्यायालय परिसर के रूप में अपना पहचान स्थापित करे।

इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  श्याम लाल नवरत्न ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी में नवीन व्यवहार न्यायालय भवन की सौगात मिलने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  रमेश सिन्हा एवं अन्य गणमान्य जनों से मिले सहयोग की सराहना करते हुए उन सभी के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री रमेश सिन्हा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकुशलता एवं कार्य के प्रति समर्पण हम सभी में नए ऊर्जा के संचार के साथ-साथ हमें कड़ी मेहनत करने के लिए पे्ररणा भी देती है। इस अवसर पर उन्होंने अपने व्यस्तम समय में से समय निकालकर आज के इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री रमेश सिन्हा, पोर्टफोलियो न्यायाधीश जस्टिस  नरेन्द्र कुमार व्यास सहित कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार पटेल के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायाधीशों और जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, अधिवक्ताओं, गणमान्य जनों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  रमेश सिन्हा के अनुमति से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  श्याम लाल नवरत्न द्वारा नवीन व्यवहार न्यायालय भवन गुण्डरदेही के शिलालेख का अनावरण भी किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  श्याम लाल नवरत्न ने सपत्नीक विधि-विधान के साथ इस नवीन भवन के भूमिपूजन के कार्य को संपन्न कराया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न एवं अन्य न्यायाधीशों के द्वारा निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय भवन गुण्डरदेही परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर परिवार न्यायालय बालोद के न्यायाधीश  योगेश पारीक, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश  किरण कुमार जांगड़े, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (पाक्सो)  कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी.  ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  संजय कुमार सोनी, द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती श्वेता उपाध्याय गौर, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी गुंडरदेही कु. चेतना ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद भारती कुलदीप, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी बालोद  सागर चंद्राकर, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी बालोद श्रीमती हीरा सिन्हा सहित नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष  प्रमोद जैन, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर के अलावा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  अजय कुमार साहू, तहसील अधिवक्ता संघ गुंडरदेही के अध्यक्ष  विनय बंजारे के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।