नगर पालिका किरन्दुल सहायक राजस्व निरीक्षक की हो रही मनमानी, आखिर क्यो नही कर रही नगर पालिका कोई कार्यवाही?

0
382

किरन्दुल – कहते हैं अधिकारी जनता के कार्य और सरकारी दफ्तर हेतु कार्य करते हैं लेकिन नगरपालिका किरन्दुल में कुछ इस प्रकार की मनमानी सुनील जैन के द्वारा होती नजर आ रही है कि वह अपने सरकारी कार्य को दफ्तर में नहीं करते उन्हें करने के लिए समय और स्थान खुद निर्धारित किया करते, वो भी अधिकांश समय ठेकेदारी निगरानी के कार्य में देते हैं वर्तमान में पंचायती क्षेत्र को कोड़ेनार मैं कचरा पेटी निर्माण कार्य तथा मनरेगा से चलने वाली अधिकांश कार्यों में हमेशा सुनील जैन निगरानी के रूप में नजर आते हैं।

आखिरकार कोड़ेनार के सभी ठेकेदारी कार्यों में निरीक्षण करते हुए सुनील जैन नजर क्यों आते हैं? जबकि यहां पदस्थ है नगरपालिका किरन्दुल में सहायक राजस्व निरीक्षक पद पर इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यों में खुद इनकी निगरानी होती है आखिर क्यों नहीं करें निगरानी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की सरपंच है इनकी पत्नी मीना मंडावी इनके निजी कार्यों को लेकर हमेशा रहते हैं अस्त-व्यस्त रहते है। नहीं दे पाते अपना समय नगर पालिका परिषद किरंदुल मे जब इस सम्बन्ध मे जानकारी लेने लिए के पत्रकार पहुचते है तो सुनिल जैन के द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए धमकीया देते है और कहते है मुझे कोई कुछ नही कह सकता मै सभी को लेकर चलता हूँ, आखिल इस शब्द का मतलब क्या निकलता है की सुनिल जैन सबको लेकर चलते है क्यो शासन-प्रशासन भी खामोश है इनकी कार्यो से, इससे पहले भी सुनिल जैन अपनी कार्यो के लेकर सुर्खियो मे बने रहते है और खबर लगने के बाद पत्रकार पर सुनिल जैन के द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाया जाता है अब देखना की सुनिल जैन पर शासन-प्रशासन के द्वारा कब अपने संज्ञान मे लिया जाता हैं।