आज ग्राम पंचायत अकलवारा में पूर्व विधायक श्री भैया राम सिन्हा जी के कर कमलों से गौठान का भूमि पूजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से जनपद उपाध्यक्ष श्री तोषण साहू जी , युवा कांग्रेस नेता सुमित राजपूत,सेक्टर प्रभारी नंदकुमार साहू जी सरपंच श्रीमती लक्ष्मी भुनेश्वर गंगवार उपसरपंच गोकर्ण सोनबेर, पंच गण अनीता साहू, राधिका साहू ,मान कुमार, चित्रलेखा साहू ,वेद राम साहू, और बहरा साहू ,राम कुमार निषाद एवं ग्रामीण जन विजय कुमार साहू, धनु राम साहू ,वखरिया साहू ,तुलसीराम एस कुमार ग्रामीण जन की गरिमामयी उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार ग्राम पंचायत अकलवारा में पूर्व विधायक द्वारा गौठान का भूमि पूजन किया...