बस्तर विधान सभा स्तरीय छ०ग० सरकार की धान खरीदी की अव्यवस्था व किसानों के वादाखिलाफी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन बकावण्ड तहसीलदार को सौपें

0
486

जगदलपुर/बकावण्ड:- बस्तर विधान सभा स्तरीय छ०ग० सरकार की धान खरीदी की अव्यवस्था व किसानों के वादाखिलाफी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन बकावण्ड तहसीलदार को सौपें

वहीं भारतीय जनता पार्टी के दिग्ज नेताओं व किसानो ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को जमकर निशाना साधा।

आपको बता दे कि बारदाना कि कमी के कारण हो रही परेशानी से निजात पाने हेतु 28 फरवरी तक धान खरीदि करने , खरीदि गई धान की रकम जल्दी भुगतान करने, गिरदावरी मे रकबा कम नही कर वास्तविक रकबा के आधार पर खरीदि करने तथा 2018 मे वादानुसार 300रू/क्विंटल दर से दो वर्षो का वोनस देने जैसे मुद्दो को ले कर धरना प्रदर्शन एवं रैली आयोजन किया गया।

जिसमे भा.ज.पा.जिला मंत्री डाँ.बी.एस.राजपुत,पुर्व विधायक डाँ.सुभाऊ कश्यप ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप के मौजुदगी मे धनुर्जय कश्यप,नारायण बिसाई,परिस बेसरा,वेद प्रकाश पाण्डे ,जितेन्द्र पानिग्राही,जोगेन्द्र चंद्राकर,मोहन जोशी,सुनी श्रीवास्तव,नरेन्द्र जोशी, पुरूषोत्म जोशी,सत्यप्रकाश गुप्ता,महेश कश्यप,हेमकांत ठाकुर,सुनील सेठिया,बलराम बेसरा, श्याम बघेल,खगेश्वर कर्मा, मधु,बैसाखू धनेश्वरी नाग,सालीना सेमसन,कृष्णमोहन साहनी, मोहन मौर्य,राकेश ठाकुर,अरुण परिहार,चुन्नुलाल ठाकुर,रमेश ठाकुर,रमेश बघेल,श्रीधर ओझा, रीमा बघेल,नरेंद सेठिया, जैसे नेता व ग्रामीण किसान उपस्थित थे