20 फरवरी को धरना -प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौपेगी भाजपा महिला मोर्चा

0
268

छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है संगीन अपराधों की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है—रमशीला नाग

नारायणपुर- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमशीला नाग ने प्रेसवार्ता मे कहा की प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय में 20 फरवरी को धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छतीसगढ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता मे आयी है समाज के हर वर्ग के खिलाफ संगीन अपराध की घटनाओं मे बेतहाशा वृद्धि हुई है वही महिलाओ के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य मामलों की चिंताजनक वृद्धि पर कांग्रेस सरकार न केवल पूरी तरह खामोश है बल्कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तक इसे छोटा अपराध कहने से नहीं हिचकते, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में प्रसिद्ध कोरवा जनजाति की नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म और पिता भाई के समेत उनकी नृशंस हत्या ने तो प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है वही प्रदेश के जशपुर जिले मे भी अमानवीय व घृणित मामला सामने आया है जहां अंचल की बेटी को छ: बार अलग-अलग लोगों के हाथ बेचा गया था जिससे तंग आकर बेटी ने खुद्खुशी कर ली, छत्तीसगढ़ देश में मानव तस्करी का एक केंद्र बनता जा रहा है इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में 6 माह पूर्व शिकायत की थी |

इसके बावजूद भी पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया,सरकार संरक्षित माफिया के द्वारा धमतरी मे आदिवासी जन-प्रतिनिधि की बर्बरतम पिटाई समेत अनेक घटनाओं की जानकारी आपको मिली ही होगी, लगातार ऐसी घटनाएं होना और उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखाने के पीछे सरकार का यह अलिखित आदेश लगता है की ऐसी घटनाएं दर्ज न किए जाए ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े में प्रदेश मे अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि का खुलासा हो रहा है ऐसे में अपराध कम करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने से अधिक ध्यान सरकार का मामले को छिपाने पर है यह स्पष्ट दिख रहा है बावजूद इसके दर्ज हुए अपराधों के आंकड़े भी भयावह है सदन में सरकार ने स्वीकार किया कि राज्य में 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक डकैती, लूट ,हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के 17009 मामले सामने आए हैं |

इस दौरान यहां केवल बलात्कार के ही 2575 मामले प्रकाश में आए हैं यानी दुष्कर्म की लगभग 7 घटनाएं रोज सामने आ रही है जिन घटनाओं की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं होती उनका तो सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है इन्हीं तमाम मामलों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी आगामी 20 फरवरी को प्रदेश के पूरे जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा साथ ही “सड़क से सदन तक हल्ला बोल” के तहत सत्र के दूसरे सप्ताह में विधानसभा का घेराव भी करेगी भाजपा महिला मोर्चा प्रेस वार्ता के दौरान जिला भाजपा महामंत्री संजय नंदी,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रतन दुबे,शहर व ग्रामिण भाजपा मंडल अध्यक्षद्वय प्रभूनाथ देवांगन व संतनाथ उसेंडी,भगवती हलधर,अनिता कुरेटी,फूलमत कौर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे !