20 कदम स्वच्छता की ओर अभियान निगम आयुक्त द्वारा चलाया जा रहा

0
170

जगदलपुर। 20 कदम स्वच्छता की ओर अभियान निगम आयुक्त द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वे स्वयं फावड़ा लेकर वार्ड की नाली साफ कर लोगों को इस मुहिम से जुड़ रहे हैं साथ ही उन्हें अपने वार्ड में 20 कदम चल कर नाली सफाई करने सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। इस सफाई अभियान में उनके साथ वार्ड के लोग व निगम कर्मचारी भी मौजूद थे।