तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा स्थानीय साहू सदन में कार्यकारिणी का आवश्यक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा सर्व सहमति से लिए गए निर्णय के अनुसार वर्तमान में कोविड -19 के संक्रमण का तेजी से प्रसार से बचाव एवम सुरक्षा व जिला प्रशासन के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 11 अप्रैल को आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवम निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम के आयोजन को स्थगित किया गया है।
आगामी 7 अप्रैल दिन बुधवार को पापमोचनी एकादशी को भक्त माता कर्मा की जयंती (जन्मोत्सव) के शुभ अवसर पर भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक में सुबह 10:30 बजे भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना किया जावेगा।तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री तोरनलाल साहू द्वारा भक्त माता कर्मा के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सभी सामाजिक सदस्यों द्वारा शाम को अपने- अपने घर में माँ कर्मा की पूजा कर आंगन में 11 दीपक प्रज्वलित करने आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करें और परिवार के साथ सुरक्षित रहें। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु 45 वर्ष या अधिक उम्र के सामाजिक सदस्य अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड -19 का टीका जरूर लगवायें।