जगदलपुर। लॉकडाउन के दौरान आपदा को अवसर में बदलने की तैयारी शहर के कुछ युवकों द्वारा की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार शहर के दंतेश्वरी वार्ड में एक आदतन अपराधी युवक द्वारा नशीली सामग्री बेची जा रही है। दंतेश्वरी वार्ड के पाठ्य पुस्तक निगम गोदाम से शिव मंदिर होते हुए गीदम नाका की ओर जाने वाले मार्ग पर वार्ड का ही एक युवक ब्राउन शुगर सरीखी कुछ नशीली पदार्थ का विक्रय कर रहा है। मोहल्ले वासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह से ही वह युवक मंदिर के आसपास अपना ठिकाना बना कर बाहर से आए हुए अन्य लोगों को ड्रग्स की बिक्री कर रहा है। विगत 1 सप्ताह से यह संदिग्ध युवक अपने कुछ साथियों के माध्यम से पूरे शहर में उक्त खतरनाक नशीले पदार्थ का विक्रय कर रहा है ।
जानकारी के अनुसार वह युवक पहले भी कई प्रकार के नशीले पदार्थ बेचने के मामले में पुलिस का संदिग्ध रहा है, किंतु लॉकडाउन लगने के पश्चात स्थानीय पुलिस के कोरोना संक्रमण कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण इस संदिग्ध युवक द्वारा अब खुलेआम इस ड्रग्स के धंधे को पूरे शहर में अपने साथियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। मोहल्ले के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस युवक के उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश के इसी व्यवसाय से जुड़े लोगों के माध्यम से ड्रग्स के ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ की आवक की जा रही है।