पीएमजीएसवाई मे घटिया सड़क निर्माण, शिकायत के बाद भी अधिकारी ने नहीं रोकवाया निर्माण, पूर्व सरपंच ने भी सड़क निर्माण के गुणवतता पर उठाया सवाल।

0
480

नारायणपुर – करोना काल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पंचयात बम्हनी के आश्रित ग्राम मेटाडोंगरी से सरगीपाल- मुख्य मार्ग सोनपुर रोड ब्रेहबेड़ा तक गुणवक्ताहीन सड़क निर्माण किया जा रहा है! ज्ञात हो की डब्लूबीएम के बाद पीएमसी (प्राइम मिक्स कारपेट) डामरीकरण करने का कार्य शुरु किया गया किया जा रहा था, जो डामरगिट्टी सड़क मे बिछाने के लिए लाया गया था उसका तापमान शून्य था और गुणवक्ताहीन, वही ठन्डे डामर गिट्टी को बिछाने से रोलर मे वंहा अच्छे से दब नहीं पाया जिससे सड़क बराबर और समतल भी नहीं हैं सड़क के बीच मे कही भी पैर से ठोंकर मारो तो सड़क उखड़ जाता है, ऐसे गुणवक्ताहीन सड़

क का निर्माण किया जा रहा है जबकि कांग्रेस के पदाधिकारी ने डामरगिट्टी बिछाने से पहले अधिकारियो से फोन पर सम्पर्क कर ठेकेदार का शिकायत भी किया था फिर भी अधिकारियो ने नज़र अंदाज कर गुणवक्ताहीन सड़क बनने से नहीं रोका, सड़क को देखकर ग्राम के पूर्व सरपंच और ग्रामीणों मे भी काफ़ी रोष है! ज्ञात हो की यहा सड़क अबुझमांड जाने का आंतरिम कॉरिडोर मार्ग भी है मालूम हो की आज़ादी के बाद यह पहली बार सड़क बनाने के लिए बजट आया हुआ है और डामरीकरण सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों के काफ़ी खुशी थी पर घटिया और निम्न स्तर का सड़क देख उनमे भी काफ़ी रोष व्याप्त है ग्राम के पूर्व सरपंच चैतराम कुमेटी ने भी इंजीनियर से फोन पर चर्चा किया जिनसे इंजीनियर ने रोड अच्छा बन रहा हैं बोलकर फोन कट कर दिया, मालूम हो यह ठेकेदार विभाग के चहते ठेकेदार है और इस क्षेत्र मे लंबे समय से कार्य कर रहें है! ,