Breaking News – कोरोना लॉक डाउन 4.0 – 18 to 31 मई 2020 तक

0
477

कोरोना लॉक डाउन का 4 चरण 18 – 31 मई का होगा रेड, आरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर कहाँ क्या छूट मिलेगी राज्य सरकार निर्धारित करेगी –

ये जो प्रमुख सेवाएं लॉक डाउन 4.0 में इस प्रकार रहेंगी हालांकि हॉटस्पाट में अभी कड़ाई के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा। जिस नियम के आधार पर लॉक डाउन चल रहा है यथावत रहेगा, इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं जो लॉक डाउन 4.0 में जारी रहेगा –    

  • उड़ान सेवाएँ बंद रहेगी यथावत |
  • स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेंगे |
  • रेस्टोरेंट और होटल अभी नहीं खुलेंगे |
  • धार्मिक कार्यक्रमों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा पहले की तरह बंद रखे जायेंगे |
  • सिनेमा हाल, जिम, स्वीमिंग पुल बंद रखा जायेगा |
  • बस सेवाएं शुरू हो जायेगी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है |

रेड, आरेंज और ग्रीन जोन का फैसला अब राज्य करेंगे, और इसी के आधार पर अन्य गतिविधियां संचालित करने की इजाजत देंगे |