दोस्त को शराब पिलाकर लुटने वाले आरोपियों को लूट की रकम के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
571

दिनांक 01.06.2021 को ग्राम सुरेगांव में पदस्थ अमीन पटवारी, रमेष प्रसाद गौटिया, ग्राम टिकरी, थाना अर्जुन्दा का अपना वेतन का पैसा निकालने अपने दोस्त उमेष देषमुख के साथ स्टेट बैंक भरदाकला गया था, जहाँ से 46,500 रू निकालकर घर वापस आते समय देषी शराब भठ्ठी अर्जुन्दा शराब पीने गया। शराब पीने के दौरान अर्जुन्दा का रितेष गांधी उर्फ गोरिया व टिकरी का कृष्णा बंजारे के द्वारा शराब पीने के लिये पैसा मांगने पर प्रार्थी द्वारा अपने पेंट के अंदर वाले जेब से शराब पीने के लिये 1,000 रू पीने के लिये दिया। प्रार्थी को नषा अधिक होने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को घर ग्राम टिकरी छोड़ने की बात कहकर आरोपियों द्वारा अपने मोटर सायकल में बैठाकर प्रार्थी को घर न ले जाकर ग्राम अर्जुन्दा के शीतला तलाब पार ले गये। जहां पर आरोपियो द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर उसके पेंट के जेब में रखे 44,000 रू को उक्त आरोपियों द्वारा लूटकर ले गये व प्रार्थी को नषे की हालत में छोड़ भाग गये। दिनंाक 04.06.2021 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेष करने पर अपराध धारा 392 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी, गवाहो का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

प्रकरण में आरोपी रितेष गांधी उर्फ गोरिया व कृष्णा बंजारे का पता तलाश किया गया। जो अर्जुन्दा मे मिले जिसे घटना के संबध में बारीकी से पुछताछ किया गया। जो अपराध घटित करना कबुल किये। आरोपी रितेष गांधी एंव कृष्णा का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो दिनंाक 01.06.2021 को शीतला तालाब पार अर्जुन्दा में रमेष गौटिया से 44,000 रू की लूट करना व 22,000-22,000 रू को आपस में बांट लेना बताये। जिसमें से आरोपी रितेष गांधी से 15,000 रू एंव एक मोटर सायकल को जप्त किया गया एंव आरोपी द्वारा 7,000 रू को खर्च करना बताये। आरोपी कृष्णा बंजारे से 19,000 रू कोे जप्त किया गया है एंव आरोपी द्वारा 3,000 रू खर्च करना

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

बताये है। दोनो आरोपियों से नगदी 500-500 रू का कुल 34,000 रू को जप्त किया गया है। आरोपी रितेष गांधी पिता संपत गांधी, उम्र 31 वर्ष, साकिन बाजार पारा अर्जुन्दा एंव कृष्णा बंजारे पिता चंदन बंजारे, उम्र 30 वर्ष, साकिन टिकरी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 05.06.2021 के 13/30, 13/40 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यावाही में उनि विरेन्द्र सिंह नुरेसिया, सउनि रमेष सिन्हा, सउनि डोमन सिंह साहू, आर.भुवन ध्रुव क्रमांक 68, आर. चन्दकांत यादव क्रमांक 409, आर.कमलेष रावटे क्रमांक 631, आर. टीकम कुमार क्रमांक 392 थाना अर्जुन्दा,एंव अन्य स्टाप की सराहनीय भूमिका रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png