मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने

0
947

थाना देवरी के ग्राम देवरी बंगला के वर्धमान मोबाईल एवं कम्प्यूटर दुकान में दिनांक 18/19.07.2021 की दरम्यानी रात शटर को तोड़कर चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार ।

ट्रक चालक और उसका साथी दिये थे चोरी की घटना को अंजाम। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर हुई अज्ञात आरोपियो की शिनाख्ती ।

चोरी के 11 नग मोबाईल सहित 03 आरोपियों को भिलाई जिला दुर्ग एवं सहसपुर लोहारा जिला कवर्धा से किया गया गिरफ्तार। 11 दिन पहले ही सेन्ट्रल जेल दुर्ग से जमानत पर रिहा हुआ है आरोपी जहर उर्फ सचिन चोरी के प्रकरण में था निरूद्ध।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि -दिनांक 18/19.07.2021 की दरम्यानी रात थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम देवरी बंगला के वर्धमान मोबाईल एवं कम्प्यूटर दुकान में अज्ञात चोर द्वारा दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे 21 नग मोबाईल हैण्डसेट और नगदी 4-5 हजार रूपये चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी अभिषेक जैन की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध क्रमांक- 91/2021,धारा-457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, सदानंद कुमार के मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते के निर्देशन पर घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अत्यावश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निरीक्षक नवीन बोरकर थाना प्रभारी देवरी, निरीक्षक मनीष शर्मा, निरीक्षक भानुप्रताप साव के साथ एक विशेष टीम तैयार किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल ग्राम देवरी ,डौण्डीलोहारा ,कुसुमकसा, राजहरा में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबध में आस-पास के ग्रामीणो से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर आरोपियों की सघन पता तलाष प्रांरभ की गई ।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

टीम द्वारा सीसीटीवी की मदद से आरोपियो के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम को भिलाई जिला दुर्ग रवाना किया गया। जिसमें प्रकरण के आरोपी गुरूपाल सिंह उर्फ मौत पिता सुखदेव सिंह उम्र 30 साल, निवासी अर्जुन नगर केम्प1 भिलाई को कोहका भिलाई से आरोपी को जहर उर्फ सचिन उर्फ राहुल पिता षिवकुमार उम्र 21 साल निवासी अर्जुन नगर संग्राम चौक केम्प 1 भिलाई एवं आरोपी चन्दु उर्फ चन्दन सिंह पिता जसविंदर सिंह उम्र 28 साल, निवासी अर्जुन नगर केम्प1 भिलाई जिला दुर्ग को ग्राम लाखाटोला सहसपुर लोहारा जिला कवर्धा से गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.07.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से 11 नग मोबाईल हैण्डसेट बरामद किया गया। आरोपियो की पतासाजी में सीसीटीवी फुटेज का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।
पूर्व का आपराधिक मामला-जहर उर्फ सचिन उर्फ राहुल 11 दिन पूर्व ही चोरी के प्रकरण में दुर्ग जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। एवं चन्दु उर्फ चन्दन सिंह पूर्व में डकैती के आरोप में दुर्ग जेल जा चुका है अभी जमानत पर था।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

गिरफ्तार आरोपी-

गुरूपाल सिंह उर्फ मौत पिता सुखदेव सिंह उम्र 30 साल, निवासी अर्जुन नगर केम्प1 भिलाई थाना-वैषाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)

जहर उर्फ सचिन उर्फ राहुल पिता षिवकुमार उम्र 21 साल, निवासी अर्जुन नगर संग्राम चौक केम्प 1 भिलाई थाना-वैषाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)

चन्दु उर्फ चन्दन सिंह पिता जसविंदर सिंह उम्र 28 साल, निवासी अर्जुन नगर केम्प1 थाना-वैषाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक नवीन बोरकर, निरीक्षक मनीष शर्मा, निरीक्षक भानुप्रताप साव, सउनि अजित महोबिया, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विवेक शाही, सलमान खान, जिला दुर्ग थाना खुर्सीपार से आरक्षक डी.प्रकाश एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन की सराहनीय भूमिका रही है।

आम जनता से अपील

उक्त घटना में प्रार्थी के दुकान मे ंलगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य जगहो से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात आरोपियो की शिनाख्ती कर 03 आरोपियो को घटना के 48 घंटो भीतर गिरफ्तार कर बालोद लाया गया।

आप सभी नागरिक अपने अपने घरो, दुकानो में सीसीटीवी कैमरा लगायें व सीसीटीवी कैमरा चालू है या बंद इसे भी लगातार चेक करते रहे।

दुकान एवं मकान में सीसीटीवी कैमरा ऐसा लगायें कि वह रोड की ओर फोकस करता रहे जिससे आने-जाने वालो संदिग्ध वाहन, व्यक्ति की पहचान हो सके।