चोरी के दो अलग अलग मामलों का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

0
893

बाफना क्लाथ स्टोर्स गुण्डरदेही व बाजार चौक वार्ड क्र0 15 सिकोसा, में हुई थी चोरी की घटना।

थाना गुण्डरदेही में 457,380 एवं 380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, की जा रही थी विवेचना।

दिनांक 17.06.2021 को बाफना क्लाथ स्टोर्स गुण्डरदेही में करीबन शाम 06.45 बजे प्रार्थी सुभाष बाफना ने अपने मोबाइल ओप्पो A-37 को दुकान के अंदर काऊटर पर रखा था,जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया था। प्रार्थी सुभाष बाफना की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अप0क्र0 118/21 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना कर फरार आरोपी की पता तलाश की गई। दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे व साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई, एवं आरोपी ऐश कुमार पटेल पिता कवल ‍सिंह पटेल उम्र 33 वर्ष, निवासी चिवरी वार्ड क्र0 07 थाना कुरूद जिला धमतरी से चोरी का मोबाइल जप्त्‍ कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 11 अगस्त 2021 के रात्रि प्रार्थी दीनदयाल निषाद निवासी बाजार चौक वार्ड क्र0 15 सिकोसा के घर से अज्ञात चोर द्वारा घर के अन्दर घुसकर घर के आलमारी के अंदर रखे एक नग चांदी का करधन कीमती 10,000/- रूपये , दो नग सोने का मंगलसुत्र , एक नग सात पत्ती वाला एवं एक नग दो पत्ती एवं मोती दाना गुथा हुआ, कीमती 30,000/- रूपये , एक सोने का कान का टाप्स कीमती 8,000 रूपये , कुल जुमला 48,000/- रूपये चोरी कर ले जाया गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में 457,380 भादवि का मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान संदेही नरेश कुमार मधुकर ऊर्फ भोंदू निवासी राहुद थाना रनचिरई, हाल सिकोसा से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से चांदी का करधन , सोने का मंगलसुत्र एवं सोने के कान के टाप्स को सिकोसा के खदान के पीछे बेसरम की झाडियों के पीछे छुपाकर रखा था, जिसे बरामद किया गया। आरोपी द्वारा चोरी का अपराध घटित किये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया एंव रिमांड पर भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

नाम आरोपीगण-

  1. ऐश कुमार पटेल पिता कवल ‍सिंह पटेल उम्र 33 वर्ष, निवासी चिवरी वार्ड क्र0 07 थाना कुरूद जिला धमतरी
  2. नरेश कुमार मधुकर ऊर्फ भोंदू पिता स्व0 मोहन मधुकर उम्र 24 वर्ष निवासी राहुद थाना रनचिरई, हाल सिकोसा

जप्त

01.एक नग मोबाइल सेट ओप्पो A-37, कीमती 9000/- रूपये
एक नग चांदी का करधन कीमती 10,000/- रूपये , दो नग सोने का मंगलसुत्र , एक नग सात पत्ती वाYला एवं एक नग दो पत्ती एवं मोती दाना गुथा हुआ, कीमती 30,000/- रूपये , एक सोने का कान का टाप्स कीमती 8,000 रूपये , कुल जुमला 48,000/- रूपये

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png