जगदलपुर
बस्तर जिला कांग्रेस कमिटी, प्रदेश में सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे करने का जश्न मना रही है. कमिटी, राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यकाल को विकास के रोल मॉडल के रूप में पेश कर रही है एवं राज्य के विकास एवं उन्नति के लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दे रही है लेकिन, कल ही शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा नगर इकाई को भंग किये जाने की कार्यवाही की गयी है, जो कुछ अटपटा सा प्रतीत हो रहा है. जहाँ प्रदेश भर के नेता-कार्यकर्त्ता सरकार के तीन साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं वहीँ, शहर जिला महिला कांग्रेस की नगर इकाई को भंग कर दिया गया है जो जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों के लिए आश्चर्य साबित हो रहा है.
हालाँकि, इस मामले में अध्यक्षा कमल झज्ज का कहना है कि कमिटी को भंग करने की घोषणा अनौपचारिक की गयी है. इनका कहना है कि संघटनात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए यह निर्णय केवल शहरीय इकाई के लिए लिया गया है जबकि ब्लाक स्तर की कमिटीयां यथावत रहेंगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में बतौर उपाध्यक्ष अम्मा जी राव, सहारा खान, रेखा सिंह, केसर चेरपा, तीजन बघेल, अनीता पोयाम थीं. वहीँ, बतौर महामंत्री सरोजनी सेना, जाहिदा बेगम, स्वाति झा रहीं. सचिव के तौर पर शांति ठाकुर, महेश्वरी सेठिया, हरिया साहू, प्रेम यादव, माही श्रीवास्तव थे. सह-सचिव के तौर पर सलमा खान, गंगा, कुनिका, संगीता सिंह और मीडिया प्रभारी सिमरन श्रीवास्तव रहीं. आगामी 10 दिनों में नयी कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी.