राहुल गांधी के प्रवास की बागडोर लखमा व स्वर्णकार के हाथों में, दो दिनों में छः जिले में मैराथन बैठक

0
327

जगदलपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विगत दिनों हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीन घंटे की मैराथन बैठक के बाद जो राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास को लेकर बड़ा बयान सामने आया था जिसके मद्देनजर संभावित कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार किया जा रहा है । इस हेतु प्रशासनिक स्तर पर जोर शोर से कार्य चल रहें हैं तो संगठन स्तर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु भी रुपरेखा तैयार किया जा रहा है। इन सबकी नियमित समीक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं कर रहें हैं। राहुल गांधी के कार्यक्रम के दिनों को फाईनल करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दो विश्वस्तों बस्तर प्रभारी कवासी लखमा व क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार को सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने की बागडोर दी है। बस्तर प्रभारी मंत्री लखमा व क्रेडा अध्यक्ष स्वर्णकार दो दिनों मेंछः जिले में बैठक लेंगे जिसमें संगठन से जुड़े लोगों से इस संबंध में चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री लखमा व क्रेडा अध्यक्ष स्वर्णकार हैलीकाप्टर से एक सितम्बर को सुबह 11बजे से नारायणपुर,दोपहर 12:30 कोंडागांव व 1:30 बजे जगदलपुर राजीव भवन में और 02 सितंबर को सुकमा, बीजापुर व दंतेवाड़ा में बैठक में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि 31 अगस्त को दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। लखमा व स्वर्णकार मुख्यमंत्री के सबसे नजदीक मानें जातें हैं जिनके ऊपर बड़ा जवाबदेही सौंपी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png
This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg