आरोपी के कब्जे से नाबालिक लडकी को बरामद कर सौंपा गया परिजन को।
धारा 376 व पाक्सो एक्ट के तहत् भेजा गया जेल।
मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र की है, कि घटना दिनांक 30.08.21 के रात्रि 02.30 बजे पीड़िता/अपहृता अपने घर पर नही थी। जिसका आस पास पता तलाश् किया, जिसका पता नही चला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लड़की को उसके माता- पिता की वैध संरक्षण की संरक्षता से बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया है, कि प्रार्थी वासुदेव साहू पिता रूपसिंह साहू सा सरेखा कि रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही के मोबाइल नंबर का काॅल डिटेल साइबर सेल भेजा गया था। साइबर सेल से प्राप्त काॅल डिटेल के आधार पर लोकेषन राजस्थान का होना पाये जाने से विषेष टीम गठित कर राजस्थान रवाना किया गया। राजस्थान पहुुंचकर अपहृता को आरोपी तुषार उर्फ कुंजू स्वामी के कब्जे से जयपुर राजस्थान से बरामद किया गया। आरोपी तुषार स्वामी उर्फ कुंजू स्वामी पिता रतन स्वामी उम्र 21 वर्ष सा0 नैनवा थाना नैनवा जिला बंुदी राजस्थान से पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी0आर0 पोर्ते व उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्षन में अपहृता को बरामद व आरोपी को पकड़ने में थाना गुण्डरदेही थाना प्रभारी निरी0 भानुप्रताप साव, सउनि प्रदीप तिवारी, आर0 नुतेष मंडावी, म0आर0 सीमा साहू व साइबर सेल की टीम का विषेष योगदान रहा।
नाम आरोपीः – तुषार स्वामी उर्फ कुंजू स्वामी पिता रतन स्वामी उम्र 21 वर्ष सा0 नैनवा थाना नैनवा जिला बुंदी राजस्थान