बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर आक्रमण व मंदिरों को तोडऩे के विरोध में बालोद व दल्ली राजहरा में जलाया पुतला
दल्लीराजहरा :- विश्व हिन्दू परिषद जिला बालोद के तत्वाधान में दल्लीराजहरा के गुप्ता चौक में बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बर अत्याचारों को रोक उन्हें सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिलाने हेतु। आज पुतला दहन किया गया व राष्ट्रपति के नाम विहिप नेताओ ने ज्ञापन सौपा व कार्यवाही की मांग की बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व हिन्दू संगठनों के नेताओ ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंग्लादेश में वहाँ बचे अल्पसंख्यक हिन्दू-सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत एक सप्ताह में बंग्लादेश में तो हद ही हो गई। वहाँ ना हिंदूओं की जान बचाई जा सकी ना उनकी बहिन बेटियों की इज्जत, ना माँ दुर्गा पूजा के मंडप बचे और ना ही हिन्दू मंदिर। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित करना, उनको बड़ी ही बेरहमी से तोड़ना, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसा कोई भी कुकृत्य इस्लामिक जिहादियों ने नहीं छोड़ा। जब से अफगानिस्तान पर बार्बर तालिबान का शासन हुआ है अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के आक्रमण लगातार बढ़े हैं।
अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल अपवित्र कर तहस-नहस कर दिए गए। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं। हिंदुओं को मारा-पीटा गया। माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आँख बंद करके बैठी है।
इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाब बनाए।
मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं जिससे कि वहाँ के
(1)पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले
(2)जान-माल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले।
(3)आक्रमणकारीयों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए।
(4)इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण-विराम हेतु समुचित कदम उठाए जाएं।
(5)वहाँ शेष बचे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन जीने के अधिकार मिलें।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ,जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन,गोविंद वाधवानी, अमित चोपड़ा,सुरेश , संतोष , कौशिक,महेंद्र , सौरभ लुनिया , सोनवानी,सतीश विश्वकर्मा, उमेश सेन,सन्नी ढीमर,ढाल साहू,रमेश हरदेल,चैनसिंह निर्मलकर,चिमन देशमुख ,संजीव सिंह, सत्या साहू, द्रोपती साहू , नंदा पसीने , रामेश्वरी कुवैत, अनुराधा सिंह, वीणा साहू ,राजेश्वरी साहू, हितेश कुमार , चन्द्रकान्त चोपड़े ,बसंत जैन , राकेश कोसरे , आलोक जैन , नवीन साहू , संदीप गौतम , आशीष लालवानी , श्रीजीत (अप्पू) , मन्न गुप्ता , विजय भान , अभिजीत श्रीवास्तव , सौरभ (लक्की) , भूपेन्द्र श्रीवास , नीलेश श्रीवास्तव , सागर गनिर , राहुल कुमार ,बिट्टू कनोजिया , विकास खरे , प्रदीप कामडी , अनिकेत देशलहरे सहित सैकड़ो की संख्या में परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।