06 आरोपियों को गिरफतार कर 1110 रू नगदी रकम
दो मोटर साइकिल एवं 03 मोबाईल कुल कीमती 37110रू जप्त किया गया।
दिनांक 31.010.2021 को थाना गुरूर, पुलिस सहा0 केन्द्र पुरूर, एवं चौकी कंवर पुलिस द्वारा मिलकर ग्राम जगतरा जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें 06 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया | कुछ जुआरी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए | पकड़े गये जुआड़ियान 01. संस्कार ग्वाल पिता रमेश ग्वाल उम्र 20 वर्ष साकिन रामसागरपारा धमतरी, थाना धमतरी जिला धमतरी 02.शाहील यादव पिता कृपाल यादव उम्र 19 वर्ष साकिन धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी 03. ढालेनदास मानिकपुरी पिता रामकृष्ण मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष साकिन नयापारा धमतरी जिला धमतरी 04. गोपाल साहू पिता मंगल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन बांसपारा धमतरी जिला धमतरी 05. कमलेश साहू पिता ललित राम साहू उम्र 18 वर्ष साकिन कुर्रा थाना धमतरी जिला धमतरी 06. दुर्गेश्वर सोनी पिता बुधराम सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन ईतवारी बाजार धमतरी जिला धमतरी, से कुल नगदी रकम 10110/रू0 ,दो मोटर सायकल, तीन नग मोबाईल, 52 पत्ती ताश एवं दरी कुल जुमला किमती 37110रू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।



