गिरोला, बालीकोंटा एवं बस्तर में हुए चोरी के 04 मामलों में बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 10 लाख रुपयों की चोरी का सामान जप्त, 05 चोर गिरफ्तार

0
158

जगदलपुर – विगत वर्ष 21 दिसम्बर की रात ग्राम गिरौला स्थित हिंगलाजिन माता मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान मंदिर में माता के श्रृंगार में चढ़ाए गये सोने के हार, झुमका, बिंदिया आदि श्रृंगार व दान पेटी तोड़कर दानराशि चोरी कर लिया गया था. उक्त घटना पर मंदिर पुजारी की रिपोर्ट पर चौकी बकावंड़ में चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था. इसके बाद से ही बस्तर पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी.

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदेह के आधार पर 03 संदेहियों की पहचान की गई जिस आधार पर टीम रवाना कर 03 संदेहियों जिसमें 01 उडीसा व 02 करपावंड क्षेत्र के संदेही को पकड़ा गया. जिनसे मामले में पूछताछ करने पर अपना नाम जगन्नाथ हरिजन निवासी कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर, कंवल दास मानिकपुरी निवासी मंगनार थाना करपावंड, खत्तूराम मानिकपुरी निवासी मंगनार थाना करपावंड़ क्षेत्र का होना बताया गया और चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया.

मामले के मुख्य आरोपी जगन्नाथ हरिजन ने बताया कि ग्राम बालीकोंटा स्थित हिंगलाजिन माता मंदिर में भी उसके द्वारा 30 सितम्बर 2021 एवं पुनः बालीकोंटा हिंगलाजिन मंदिर में 12 दिसम्बर 2021 में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बालीकोंटा के चोरी में संलिप्त आरोपी जगन्नाथ हरिजन के आलावा तुलाराम हरिजन एवं चोरी का सामान खरीदने वाले हरोप्रसाद शराबु को भी पकड़ा गया है. जिन्होने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया है. साथ ही मामले के आरोपी खत्तुराम मानिकपुरी ने पूछताछ पर बताया कि इसके द्वारा टुना एवं गुल्लु के साथ मिलकर 30 दिसम्बर की रात बस्तर स्थित गंगादेई मंदिर में चोरी कर सोने के नथनी पीतल का गुण्डी एवं दान पेटी से रूपये चोरी करना स्वीकार किया गया है.

चोरी की गयी कितनी संपत्ति हुई जप्त:

गिरोला: आरोपियों के कब्जे से गिरोला के मंदिर से चोरी हुए सोने का हार- 03 नग, नाकफुली 01 नग, झुमका 01 नग, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल एवं आरोपियो द्वारा प्राप्त राशि में से खरीदा गया 01 नग हिरो स्प्लेन्डर मोटर सायकल, 02 नग मोबाईल, 22,050/-रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त औजार कुल कीमती 5,00,000/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है.

बालीकोंटा: (दिनांक 30 सितम्बर 2021) – सोने का हार 02 नग, मंगलसुत्र 01 नग, सोने का नथनी 01 नग एवं चोरी के जेवरात बेचकर खरीदा गया 01 नग बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी-17-केके-1199, घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल पैशन-प्रो क्रमांक सीजी-17-बी-2839 कुल कीमती 4,80,000/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है.

बालीकोंटा: (दिनांक 12 दिसम्बर 2021) सोने का झुलन चेन 01 नग, कुल कीमती 10,000/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है.

बस्तर: (30 दिसम्बर 2021) सोने का नथनी 01 नग, पीतल का गुंण्डी 01 नग एवं 1000/-रूपये नगद कुल कीमती 10,000/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है.

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg