HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा 2 फ़रवरी को डौंडी ब्लॉक के ग्राम लिमाऊडीह के नयापारा मोहल्ले में बकरी पालन गतिविधि के अंतर्गत 5 महिलाओं को 25 बकरी के बच्चे दिए गए जिससे उनको खेती के साथ मिश्रित खेती की तरफ़ आकर्षित करते हुये खेती के साथ कैसे हम आय का एक नया स्रोत उत्पन कर सकते है बकरी पालन गतिविधि के अंतर्गत महिलाओं को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया और फिर हर महिला को 5 बकरी के बच्चे दिए गये जिससे वे अपनी आय का एक नया स्रोत उत्पन कर सकते है और अपनी आजीविका में सुधार ला सकते है जिसमे मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान दास जी , एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, एग्रीबिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाई जी,MIS प्रवीण साहू जी, व विलेज कॉर्डिनेटर गोमती नगवंशी,खिलेंद्रा व किसान भाई बहन उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा बकरी के बच्चे देकर महिलाओं...