नित्य आराधना के साथ 11 फ़रवरी से प्रारंभ होगा बालाजी मंदिर का पाँच दिवसीय वार्षिक महोत्सव

0
93

कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जायेगा 21वां वार्षिकोत्सव

जगदलपुर स्थित श्री बालाजी मंदिर का 21वां वार्षिक महोत्सव 11 से 15 फ़रवरी के मध्य मनाया जायेगा। शुक्रवार 11 फ़रवरी को सुप्रभातम् नित्यआराधना के साथ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ होगा। आंध्र प्रदेश से पधारे विद्वान पंडितों के सानिध्य में वेद पारायण, मंगलाशासनम्, विश्वक्सेन आराधना, भगवतपुण्यावचनम्, रक्षासूत्र बंधन, रूत्विकावरण प्रधानम्, अंकुरार्पण विधान के साथ यज्ञशाला की आराधना संपन्न होगी। पहले दिन मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में वास्तुयोगेश्वर, ब्रम्ह मंडप आराधना और अग्नि प्रतिष्ठापना की जायेगी। गरूड़ स्तंभ में पताक प्रतिष्ठ, ध्वजारोहण, गज्जलु विधान के बाद श्री श्री श्री भगवान वेंकटेश्वर स्वामी जी के काष्ठ निर्मित परिक्रमा रथ की पूजा भी होगी।

रथ की पूजा के पश्चात रथारूढ देव प्रतिमाओं के साथ शहर में भगवान बालाजी की शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा लगभग 04:00 बजे बालाजी मंदिर से निकल कर माँ दंतेश्वरी मंदिर, मेनरोड, स्टेट बैंक चौक, चाँदनी चौक, संजय बाज़ार होते हुए वापस बालाजी मंदिर पहुँचेगी। बस्तर ज़िला आंध्र समाज के अध्यक्ष एम. जयंत नायडू एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बी. भानोजी राव ने पत्रवार्ता में जानकारी देते बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पूजा विधानों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जायेगा। मंदिर परिसर में जगह- जगह श्रद्धालुओं के लिए सेनेटाईजर की व्यवस्था होगी। मास्क भी आवश्यकतानुसार वितरित किए जायेंगे। कोरोना त्रासदी के मद्देनज़र भंडारा कार्यक्रम भी परिवर्तित स्वरूप में संपन्न होगा।

15 फ़रवरी, मंगलवार को आयोजित होने वाले महाभंडारे में सुबह महाआरती के पश्चात दोपहर 2 बजे तक पहुँचने वाले भक्तों को ही मंदिर परिसर में भंडारे का प्रसाद परोसा जायेगा तत्पश्चात् पहुँचने वाले भक्तों के मध्य प्रसाद के पैकेट्स वितरित किये जायेंगे। पत्रवार्ता के दौरान बालाजी टेंपल कमेटी के सचिव इंजी. बी. वासुदेव राव, के. आदिनारायण राव, एम. कृष्णा राव, बी. जयराम, रविभूषण राव, एम. अप्पल नायडू, ए. वीरराजू, सत्यनारायण राव सहित बस्तर ज़िला आंध्र समाज के प्रमुख सलाहकार सुब्बाराव उपस्थित रहे।