सलवा जुडूृम के समय दक्षिण बस्तर से पलायन कर तेलंगाना में बसे हजारों आदिवासियों को बेदखल करने और मारपीट करने की घटना पर शासन ने बड़ा फैसला किया

0
183

जगदलपुर। सलवा जुडूृम के समय दक्षिण बस्तर से पलायन कर तेलंगाना में बसे हजारों आदिवासियों को बेदखल करने और मारपीट करने की घटना पर शासन ने बड़ा फैसला किया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर के प्रभारी मंत्री तथा सुकमा जिले के कोंटा से विधायक कवासी लखमा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी तथा बस्तर सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की थी कि वहां आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है और उन्हें बेदखल करने तेलंगाना शासन रोजाना टीम भेजकर भयादोहन की स्थिति निर्मित कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर कमिश्नर और दक्षिण बस्तर के तीनों जिले दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि कमेटी बनाकर तत्काल तेलंगाना भेंजे और वहां बस्तर के आदिवासियों की सुरक्षा और उन्हें हर तरह की मदद करें। यदि वे बस्तर आना चाहते हैं तो उनके सुरक्षा के साथ हर संभव मदद देने की व्यवस्था भी की जाए। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि तत्काल जांच कमेटी तेलंगाना जाएगी जिसमें डिप्टी कलेक्टर रेंक के अधिकारी शामिल होंगे जो पूरी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार माना है जिन्होंने हमेशा की तरह बस्तर के आदिवासियों की उन्नति और सुरक्षा के लिए तत्काल पहल की।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार