- चोरी के एंगल को खरीदने वाली कबाडी दुकान की संचालिका को गुरूर पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना दिनांक 23.03.2022 प्रार्थी चन्द्रशेखर साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 34 वर्ष निवासी सोनईडोगरी थाना गुरूर जिला बालोद ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सोनईडोंगरी सियार खार मे इसके नाम से 1.11 हेक्टेयर खेती जमीन है जहां खेत के चारो तरफ जाली तार एवं लोहे के एंगल से फेंसीग घेरा सन् 2018 मे किया गया जिसमे से खेत के मेड मे लगे 10 नग लोहे का एंगल वजनी करीबन 45 किलोग्राम कीमती 2250 रूपये को किसी आज्ञत चोर के द्वारा तोडकर दिनांक 15.03.22 के समय करीबन दोपहर 02.00 से शाम 05.30 के मध्य चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये
पुलिस अधीक्षक महोदय गोवर्धन राम ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेही कामता प्रसाद यादव पिता स्व0 चैत राम यादव जो अंबेडकर चौक गुरूर में मिलने पर कडाई से पुछताछ पर बातये कि अपने अन्य साथी राजू ध्रुव व धरमू यादव के साथ दिनांक 15.03.2022 को सोनईडोंगरी सियारखार के खेत में 10 नग लोहे के एंगल को तोडकर चोरी करना जिसमे से 5 नग एंगल को अपने पास तथा 5 नग लोहे के एंगल को अपने दो साथियो को रखना बताया गया तथा अपने पास रखे पांच नग लोहे के एंगल को बबीता कबाडी कोलिहामार के दुकान में 300 रूपये मे बेचना तथा 300 रूपये पैसे को खर्च कर देना बताया तथा बबीता नेताम कबाडी दुकान वाली को पुछताछ करने पर चोरी का लोहे का एंगल को जान बुझकर खरीदना बताया जिस संबंध मे रसीद पेश करने हेेतु धारा 91 जॉ0फौ0 का नोटिस देकर पेश करने कहा गया जो कोई वैध कागजात नही होना लिखकर देने पर तथा 5 नग लोहे का एंगल जो आरोपी कामता प्रसाद के द्वारा बेचा गया था
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
जिसे बबीता नेताम के द्वारा अपने कबाडी दुकान से निकाल कर पेश करने पर जप्त कर प्रकरण में आरोपीया बबीता नेताम के विरूद्ध धारा 411,34 भादवि जोडी गई। आरोपीयान का कृत्य अपराध सदर धारा का दण्डनीय अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी (01) कामता प्रसाद यादव पिता स्व0 चैतराम यादव उम्र 32 वर्ष साकिन गुरूर वार्ड क्रमंाक 06 गुरूर घासीदास चौक के पास (02) आरोपीया बबीता नेताम पति मन्नु लाल नेताम उम्र 46 वर्ष साकिन कोलिहामार थाना गुरूर जिला बालोद (छ0ग0) को गिरफ्तार किया गया है मामला अजामनतीय होने से आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के फारर आरोपी राजू ध्रुव व धरमू यादव का पता पताश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक रोहित मालेकर, उनि होमप्रकाश सलामे, आरक्षक शेरअली, महेन्द्र जैन, योगेन्द्र सिन्हा का विशेष योगदान रहा।