इंद्रावती उफान पर मारडुम क्षेत्र में मांगुर प्रजाति का विशालकाय मछली

0
159

जगदलपुर। बस्तर में भले ही दो दिन से बारिश नहीं हो रही है किंतु इंद्रावती नदी पूरे उफान पर है और मछलियां भी भांति-भांति मछुआरों द्वारा जाल में फंसाया जा रहा है।आज सुबह लोहंडीगुडा जनपद पंचायत क्षेत्र के मारडुम में भी विशालकाय मछली जोकि मांगुर प्रजाति का पकड़ में आया है। मछली पकड़ में आने के बाद कोतूहलवश उसे देखने लोग उमड़ रहें हैं।